सरकार युवाओं को सरकारी और गैर-सरकारी क्षेत्र में स्व-रोजगार देने के लिए कृतसंकल्प-राजेन्द्र गर्ग

The News Warrior
0 0
Spread the love
Read Time:5 Minute, 54 Second

THE NEWS WARRIOR
01 /02 /2022

63 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मत उप-रोजगार कार्यालय के नव निर्मित भवन का मंत्री राजेन्द्र गर्ग  ने किया उद्घाटन 

सरकारी क्षेत्र में तीस हजार तथा गैर सरकारी क्षेत्र में पच्चीस हजार नौकरियां देने का लक्ष्य निर्धारित

घुमारवीं:-

63 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मत उप-रोजगार कार्यालय के नव निर्मित भवन का विधिवत पूजा अचर्ना के साथ उद्घाटन करने के बाद जन सभा को सम्बोधित करते हुए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोगता मामले मन्त्री राजेन्द्र गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को सरकारी और गैर-सरकारी क्षेत्र में स्व-रोजगार देने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि घुमारवीं उपमण्डल के लिए छत्तीस वर्षों के बाद उप-रोजगार कार्यालय भवन की सुविधा उपलब्ध करवा कर बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त करने के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।

विभिन्न कार्य प्रगति पर 

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी क्षेत्र में तीस हजार तथा गैर सरकारी क्षेत्र में पच्चीस हजार नौकरियां देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है तथा जिला बिलासपुर में मार्च 2022 तक 24594 युवाओं को बेरोजगारी भत्ता 9,629 युवाओं को औद्योगिक कौशल विकास भत्ता,सामान्य वर्ग के प्रति युवा को हजार रू0 तथा पच्चास प्रतिशत से उपर दिव्यांग को 1500/-रू0 मासिक प्रदान किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि घुमारवीं चुनाव क्षेत्र में चरणवद्व तरीके से चहुंमुखी विकास करवाया जा रहा है तथा नगर परिषद घुमारवीं में तीन करोड़ रूपये की लागत से विभिन्न कार्य प्रगति पर हैं। इसके अतिरिक्त छब्बीस करोड़ आठ लाख रूपये की लागत से मिनी सचिवालय का कार्य भी एक धरातल पर लाया जा रहा है ताकि एक ही छत के नीचे सभी कार्यलयों की सुविधा आम जन मानस को प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि शहर की पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए एक करोड़ से प्रथम चरण का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है तथा इसके अतिरिक्त दूसरे चरण के लिए 3 करोड़ 46 लाख रू0 की राशि स्वीकृत कर दी गयी है तथा इसका कार्य पूर्ण होने पर वहां सौ से अधिक वाहनांे के लिए पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी।

यह भी पढ़े:-

उप रोजगार कार्यालय चुवाड़ी में 6 जून को आयोजित होगा कैंपस इंटरव्यू

2 करोड़ 23 लाख रूपये की लागत से बाईपास रोड़ की सुविधा

श्री गर्ग ने बताया कि शहर में सीवरेज की सुविधा से वंचित घरों को सीवरेज की सुविधा से जोड़ने के लिए 13 करोड़ 50 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है जिसका निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शहर में पानी की समस्या को दूर करने के लिए 20करोड़ रूपये की लागत से घुमारवीं शहर में सभी पुरानी पाईपों को बदला जा रहा है तथा हर वार्ड में एक-एक ओवर हैड टैंक बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि घुमारवीं शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए लगभग 2 करोड़ 23 लाख रूपये की लागत से बाईपास रोड़ की सुविधा प्रदान करने के लिए कार्य प्रगति पर है।

 

गणमान्य व्यक्ति रहे उपस्थित

इस अवसर पर मण्डल महामन्त्री राकेश शर्मा, नगर परिषद अध्यक्षा रीता सहगल, जिला प्रवक्ता एडवोकेट प्रेम ठाकुर भारद्वाज, पूर्व उपाध्यक्ष एवं पार्षद अश्वनी रतवान, को-ऑपरेटिव फेडरेशन चेयरमैन महेन्द्रपाल रतवान, व्यापार मण्डल अध्यक्ष हेमराज संाख्यान, युवा मोर्चा महामन्त्री दिनेश ठाकुर, महिला मोर्चा शहरी निकाय अध्यक्षा कौशल्य देवी, मनोनीत पार्षद सुरेन्द्र कुमार शर्मा, सन्दीप शर्मा, मिलखी राम आजाद, निर्वाचित पार्षद कपिल शर्मा, राकेश कुमार, उपमण्डलाधिकारी राजीव ठाकुर, तहसीलदार
जय गोपाल शर्मा, जिला रोजगार अधिकारी राजेश मैहता, कार्यकारी अधिकारी पंकज धीमान के साथ अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे

यह भी पढ़े :-

उप रोजगार कार्यालय चुवाड़ी में 6 जून को आयोजित होगा कैंपस इंटरव्यू

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के अन्तर्गत 1.71 लाख किसानों ने प्राकृतिक खेती को अपनायाः मुख्यमंत्री

Spread the love  THE  NEWS  WARRIO 01 /06 /2022 आचार्य देवव्रत ने वैज्ञानिकों से प्राकृतिक खेती के संबंध में अपने व्यक्तिगत विचार भी किए साझा  राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने आईसीएआर और विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा प्रकाशित किए गए प्रकाशनों का भी किया विमोचन इस अवसर पर प्राकृतिक खेती पर आधारित लघु […]

You May Like