चंबा : रंगडो के हमला,जान बचाने भागी मां बेटी खाई में गिरी, मौत।
23 सितंबर 2021
चम्बा : पिछले दिन जिला में एक रंगडो के हमले का एक मामला सामने आया है। यहां पर रंगडो के हमले से खुद को बचाने की कोशिश में मां बेटी को जान से हाथ धोना पड़ा। जानकारी के अनुसार भदडोता के पास पहाड़ी पर घास काटते समय मां और बेटी पर रंगडो ने हमला कर दिया, जान बचाने के लिए दोनों भाग रही थी, भागते हुए बेटी का नियंत्रण बिगड़ गया और वह खाई की तरफ गिर गई, बेटी को बचाने के लिए मां ने प्रयास किया कि दोनों 600 मीटर खाई में गिरी जिससे दोनों की मौत हो गई है।
इससे तृप्ता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ईशा गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना स्थल पर चीख पुकार शुरू हो गई। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण भी घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक महिला का शव खाई से निकालकर गांव पहुंचाया जबकि गंभीर रूप से घायल ईशा को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल किहार ले गए।
इस दौरान घाव के ताव को ना सहते हुए उसने भी दम तोड़ दिया। ईशा के शव को पोस्टमार्टम के लिए तीसा अस्पताल पहुंचाया। यहां शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। घटना के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
भड़ेला पंचायत की प्रधान बीना देवी ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने बताया की दोनों प्रभावित परिवारों की आर्थिक मदद करने के लिए प्रशासन से अपील की गई है। उधर, तहसील दार सलूणी पवन ठाकुर ने बताया कि प्रभावित परिवारों को 15 -15 हजार की फौरी राहत प्रदान कर दी गई है।