Read Time:1 Minute, 42 Second

घुमारवीं कॉलेज की दिव्य, ईशा तथा रेखा ने राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में सिल्वर जीता
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं की तीन छात्राओं ने राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में 8 सितंबर से 12 सितंबर,2021 तक लखनऊ, उत्तर प्रदेश में भाग लिया। इन छात्राओं में दिव्य, ईशा तथा रेखा ने भाग लेकर इस प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। महाविद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य प्रो.राम कृष्ण द्वारा इन छात्राओं का स्वागत किया तथा उन्हें इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय परिवार की ओर से बधाई दी। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के लिए यह विशेष उपलब्धि है। इस अवसर पर एचईआईएस के सचिव डॉ. नित्तम चंदेल तथा शारीरिक शिक्षा के प्राध्यापक डॉ. प्रवीण राणौत विशेष रूप से उपस्थित थे।