0
0
Read Time:1 Minute, 9 Second
गेंदा फूलों की लडी और सजावट के लिए पट्टा लडी के लिए बागबानी विभाग ने मांगी रेट कोटेशन
बिलासपुर 9 अप्रैल –
विषयवाद विशेषज्ञ बागवानी डाॅ. रंजना गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बागवानी कार्यालय में फूलों की लडी (गेंदा के फूलों की) और सजावट के लिए पट्टा लडी की आवश्यकता है।
उन्होंने बताया कि सभी इच्छुक व्यक्तियों/फर्मो/पार्टी को कार्यालय में 13 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से पहले एक सीलबंद कवर लिफाफे में रेट कोटेशन जमा करने के लिए आमंत्रित किया जाता है।
उन्होंने बताया कि बागवानी कार्यालय में 13 अप्रैल को दोपहर 2 बजे कोटेशन खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि जिसकी सबसे कम कोटेशन दर उपयुक्त पाई जाएगी उन्हें अनुमोदित कार्य दिया जाएगा।