एचपीयू : स्नातक अंतिम वर्ष परीक्षा परिणाम में कांगड़ा की अंकिता शर्मा बनी टापर, पिछले कल घोषित परिणामों में खामियां।
शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने पिछले कल स्नातक अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। कांगड़ा के खुंडिया तहसील की अलुहा पंचायत की अंकिता ने प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल किया है। अंकिता ने प्रथम स्थान हासिल कर 93.1 सीजीपीए हासिल किए है। अंकिता की इस सफलता से माता पिता खासा खुश है। छोटे से गांव की बच्ची ने अपनी मेहनत से अपने महाविद्यालय डीएवी कांगड़ा व अपने माता पिता ब अपने गुरूजनों के साथ इलाके का नाम भी रोशन किया है।
घोषित परीक्षा परिणामों से नाराज़ दिखे विद्यार्थी
विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में कमियां देखने को मिली है। प्रशासन ने रिजल्ट तो घोषित कर दिया परन्तु वह वेबसाइट पर नज़र नहीं आ रहा था, उसमें सेकिंड ईयर तक शो हो रहा था। इसके अतिरिक्त अनेक विद्यार्थियों को अनुपस्थिति दर्शाया गया है। इसके अतिरिक्त सीजीपीए मार्क्स नोट ऐंटरड करके दर्शाया जा रहा है। इसके अभ्यार्थियों में नाराजगी देखने को मिल रही है।