अंतर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनता दिवस पर अग्नि शामक दल का प्रदर्शन,राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में आयोजित हुआ कार्यक्रम
घुमारवीं 12 अक्टूबर 2021
आग से होने वाले नुक़सान को कम करने पर हुआ व्याख्यान
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी,रोवर-रेंजरस तथा ईको क्लब के संयुक्त तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनता दिवस से पूर्व दिवस एक व्याख्यान एवं प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. रामकृष्ण ने की। उन्होंने कार्यक्रम संयोजक प्राध्यापकों को इस आयोजन के लिए बधाई दी। कार्यक्रम संचालक करते हुए प्रो.राजेंद्र शर्मा ने आपदा प्रबंधन पर अपने विचार प्रकट करते हुए फायरब्रिगेड के दल का स्वागत किया।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए महाविद्यालय समितियों के संयोजक प्रो.सुरेश शर्मा ने कहा कि प्राकृतिक तथा मानवीय कारणों से कभी भी तथा कोई भी आपदा घटित हो सकती है तथा सभी को हमेशा सजग रहना चाहिए। जिला होमगार्ड की पांचवी बटालियन के लीडिंग फायरमैन धनीराम, बिलासपुर तथा लीडिंग फायरमैन अमृतलाल, घुमारवीं ने इस दल का नेतृत्व किया। इस अवसर पर फायरमैन धनीराम ने बहुत ही बखूबी से बच्चों का आग की चार श्रेणियों के बारे में जागरूक करते हुए आग के विभिन्न प्रकार के प्रवाहों को रोकने के लिए विभिन्न जानकारियां दी जिसे बच्चों ने बहुत सराहा।
इस कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी सहभागिता दिखाते हुए आग डैमोनस्टरेशन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक डॉ.नित्तम चंदेल, प्रो बोविन्दर चन्द ,डॉ. कुलदीप बरवाल, प्रो. अविनाश शर्मा, प्रो प्रवीण सांख्यान,डॉ. शिष्टा शर्मा प्रो.मनोरमा शर्मा,प्रो. यशपाल चोपड़ा, प्रो.डिंपल तथा अन्य प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों भाग लिया।