हमीरपुर : शादी के 4 महीने बाद ही महिला ने की आत्महत्या, पिता की शिकायत पर पति गिरफ्तार।
हमीरपुर 26 सितंबर 2021
हमीरपुर : जिला में एक महिला के आत्महत्या की ख़बर सामने आई है। पुलिस थाना सदर के तहत पड़ने वाले हलाणा गांव का यह मामला बताया जा रहा है। जहां चार माह पहले शादी हुई एक महिला ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर दिया है। मृतक महिला के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है।दीपशिखा (23) निवासी गांव हलाणा की शादी करीब चार माह पहले ही हुई थी। वह हिंदू परंपरा के अनुसार एक माह के लिए काला महीना काटने सुसाल से अपने मायके आई थी। 14 सितंबर को मृतका के पिता सुभाष चंद ने थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी बेटी ने उसके पति दीपक और सास-ससुर से तंग आकर आत्महत्या की है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ सदर निर्मल सिंह ने कहा कि परिजनों ने शिकायत दी है कि उनका दामाद बेटी को प्रताड़ित करता था। इस कारण उनकी बेटी ने आत्महत्या की है। उन्होंने कहा कि मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बैंक कर्मचारी है।