भारतवंशी ब्रिटेन का नया पीएम, जाने ब्रिटेन के नए पीएम के बारे में

The News Warrior
0 0
Spread the love
Read Time:4 Minute, 59 Second

THE  NEWS WARRIOR
25 /10 /2022

देश की आजादी के 75 वर्षों बाद पहली बार वो खबर आई है, जिसका लंबे समय से लोगों को इंतजार

ब्रिटेन:

देश की आजादी के 75 वर्षों बाद पहली बार वो खबर आई है, जिसका लंबे समय से लोगों को इंतजार था. पहली बार कोई भारतवंशी ब्रिटेन का नया पीएम बनने जा रहा है. बोरिस जॉनसन और पेनी मॉर्डंट के पीएम पद की दौड़ से हटने के बाद ऋषि सुनक के नाम का पीएम के पद के लिए औपचारिक ऐलान कर दिया गया है. अब वे जल्द ही ब्रिटेन के नए पीएम की कुर्सी संभाल लेंगे. वे 28 oct को सपथ ग्रहण करेंगे। आज हम आपको सुनक के फैमिली बैकग्राउंड के बारे में बताएंगे. साथ ही आपको बताते चलें तो सुनक के नया ब्रिटिश पीएम बनने पर पाकिस्तान में भी खूब चर्चा हो रही है. तो क्यों चर्चा हो रही है इसके बारे में भी आपके साथ जानकारी सांझा करेंगे।

अविभाजित पंजाब के गुजरांवाला जिले के रहने वाले

हालांकि ऋषि सुनक  के परिवार के बारे में बहुत कम जानकारी सार्वजनिक हो पाई है. लेकिन सोशल मीडिया में मौजूद सूचना के मुताबिक सुनक मूल रूप से अविभाजित पंजाब के गुजरांवाला जिले के रहने वाले हैं. अब यह स्थान पाकिस्तान में है. उनके दादा-दादी का जन्म इसी जिले में हुआ था. वे पंजाबी खत्री परिवार से हैं. उस वक्त देश पर अंग्रेजों का राज था. ऋषि के दादा रामदास सुनक ने वर्ष 1935 में केन्या की राजधानी नैरोबी में क्लर्क की नौकरी के लिए गुजरांवाला को छोड़ दिया था और परिवार के साथ वहीं शिफ्ट हो गए थे. वहीं पर सुनक के पिता यशवीर का जन्म हुआ था. जबकि उनकी मां ऊषा भारत से तंजानिया जाकर बसे भारतवंशी परिवार से हैं. तो आपको पता चल ही गया होगा कि क्यों पाकिस्तान में इसकी चर्चा हो रही है।।। अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं.. जैसे कि अभी हमने आपको बताया कि ऋषि सुनक के दादा अविभाजित पंजाब के गुजरांवाला जिले के रहने वाले थे जो कि अब पाकिस्तान में है, इसलिए पाकिस्तान में भी ऋषि सुनक के ब्रिटेन के PM बनने को लेकर चर्चा हो रही है।

तो हम बात कर रहे थे शिफ्टिंग की तो
पहले केन्या, और उसके बाद में उनका परिवार ब्रिटेन शिफ्ट हो गया था जहां पर 12 मई 1980 को साउथम्पैटन में सुनक का जन्म हुआ. ऋषि के पिता यशवीर सुनक रिटायर्ड डॉक्टर हैं. जबकि उनकी मां ऊषा सुनक फार्मासिस्ट रही हैं. ऋषि सुनक तीन बहन-भाइयों में सबसे बड़े हैं. उन्होंने ब्रिटेन के विंचेस्टर कॉलेज से राजनीतिक विज्ञान में पढ़ाई की. इसके साथ ही ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और स्टैनफोर्ड से एमबीए की डिग्री की.

ऋषि सुनक का वैवाहिक जीवन
ऋषि सुनक की शादी इंफोसिस कंपनी के co – फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता से हुई है. उन दोनों की मुलाकात स्टैनफोर्ड में एमबीए कोर्स के दौरान हुई थी. जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. परिवार के लोगों ने भी इसके लिए अपनी सहमति दे di थी. Ab इस कपल के दो बेटियां हैं, जिनके नाम कृष्णा और अनुष्का हैं. राजनीति में आने के बाद ब्रिटेन की टेरेसा मे की सरकार में जूनियर मिनिस्टर रहे. इसके बाद बोरिस जॉनसन की सरकार में वित्त मंत्री बनाए गए और वे ब्रिटेन के नए पीएम बनने जा रहे हैं.
और ये भारत के लिए बहुत गर्व की बात है, कि अब ब्रिटेन का नेतृत्व भारतीय मूल का व्यक्ति करेगा।

 

 

 

 

यह भी पढ़े:

मनाली: 65 साल के बुजुर्ग से 511 ग्राम चरस बरामद, छयाल का रहने वाला है आरोपी

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भरमौर में दिवाली की रात बुझे दो घरों के चिराग, जीप नाले में गिरने से दो युवकों की मौत

Spread the love THE  NEWS  WARRIOR 25 /10/2022 अचानक अनियंत्रित होकर गहरे नाले में जा गिरी भरमौर: पुलिस थाना भरमौर के तहत गरीमा-रैटण मार्ग पर सोमवार देर शाम एक जीप अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। हादसे में वाहन में सवार दो युवकों की मौत हो गई। दिवाली की रात […]

You May Like