कुल्लू : 6 सदस्यों के दल ने सबसे कम समय में फिन फतेह कर बनाया रिकॉर्ड, WAC बुक आफ रिकार्ड इंटरनेशनल ने किया सम्मानित।
कुल्लू : 06 अक्टूबर 2021
कुल्लू जिला के युवाओं ने एक नया रिकार्ड अपने नाम किया है। कुल्लू के युवाओं ने सबसे कम समय में फिन फतेह कर नया रिकार्ड कायम किया है। डब्ल्यू ए सी बुक आफ रिकार्ड इंटरनेशनल ने उन्हें इस उपलब्धि पर सम्मानित भी किया है। 6 युवाओं के दल चुनी लाल महंत, सेस राम, छापे राम, इन्द्रा देवी और रिहान अल्ली ने पर्वतारोहण अभियान 11 अगस्त को बरशैणी गांव से 11 बजे सुबह शुरू हुआ था और यह दल रिकॉर्ड समय में पिन पास को फतेह कर 16 अगस्त को सायं 6 बजे वापस बरशैणी गांव पहुंचे।
पर्वतारोहण अभियान में शामिल ढाले राम सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पिन पास पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का था, जिसमें उन्हें सफलता हासिल हुई है। उक्त संस्था की ओर से इन्हें रिकॉर्ड समय में इस अभियान को सफल करने के लिए प्रमाण-पत्र भी जारी किए गए हैं। इस विशेष दल के प्रमुख पर्वतारोही डीआर सुमन ने जानकारी देते हुए कहा कि डब्ल्यूएसी बुक ऑफ रिकॉर्ड इंटरनेशल की ओर से ”फास्टेस्ट सम्मिट पिन पास (5319मीटर) इन ऑनली 6 डेज विद् 160 किमी ट्रेक’ शीर्षक से इस अभियान को नाम दिया गया था।
पर्वतारोही डीआर सुमन ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर युवाओं को देशभक्ति भावना, सद्भावना, नशे व संबंधित विकारों से दूर रहना, पर्यावरण संरक्षण को लेकर हमेशा सजग रहना इत्यादि था। उन्होंने बताया डब्ल्यू. ए. सी. बुक ऑफ रिकॉर्ड इंटरनेशल कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय, भारत सरकार के तहत पंजीकृत संगठन है। जो समय-समय पर अद्भुत, रहस्यमयी व रचनात्मक युवाओं की पहचान कर उन्हें प्रमाण-पत्र जारी करती है।