Petrol-Diesel Price : जानिए पेट्रोल डीजल की आज जारी हुई कीमतें, आपके शहर का यह हाल
शिमला : पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार राहत का दौर जारी है केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद तेल कंपनियों ने भी पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि रोक दी है शुक्रवार सुबह जारी हुई नई कीमतों में कोई भी इजाफा दर्ज नहीं किया गया है राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 103.97 रुपए प्रति लीटर वही डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर की दर से मिल रहा है।
पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की बात करें तो हिमाचल की राजधानी शिमला में पेट्रोल 96. 21 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है वहीं डीजल के दाम 80.80 रुपए प्रति लीटर है। वहीं प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पेट्रोल और डीजल के दाम कुछ इस प्रकार है –
जिला | पेट्रोल | डीजल |
शिमला | 96.21 रुपये प्रति लीटर | 80.80 रुपये प्रति लीटर |
बिलासपुर | 94.47 रुपये प्रति लीटर | 79.36 रुपये प्रति लीटर |
चंबा | 95.49 रुपये प्रति लीटर | 80.18 रुपये प्रति लीटर |
मंडी | 95.11 रुपये प्रति लीटर | 79.79 रुपये प्रति लीटर |
सिरमौर | 95.49 रुपये प्रति लीटर | 80.26 रुपये प्रति लीटर |
हमीरपुर | 95.94 रुपये प्रति लीटर | 87.45 रुपये प्रति लीटर |
कांगड़ा | 94.61 रुपये प्रति लीटर | 79.49 रुपये प्रति लीटर |
किन्नौर | 97.75 रुपये प्रति लीटर | 82.01 रुपये प्रति लीटर |
कुल्लू | 96.01 रुपये प्रति लीटर | 80.64 रुपये प्रति लीटर |
लाहौल-स्पीति | 97.96 रुपये प्रति लीटर | 82.24 रुपये प्रति लीटर |
सोलन | 94.49 रुपये प्रति लीटर | 79.40 रुपये प्रति लीटर |
ऊना | 99.40 रुपये प्रति लीटर | 79.40 रुपये प्रति लीटर |
वही पेट्रोल डीजल की कीमतों को आप एसएमएस के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार आप अपने शहर का कोड लिख कर 9224992249 नंबर पर भेज सकते हैं आपको बता दें कि हर शहर का अलग-अलग कोर्ट रहेगा जो कि आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। आपको बता दें कि प्रतिदिन सुबह 6:00 पेट्रोल और डीजल की नई जिम्मेदारी होती है।