दीपक बने एबीवीपी कोटि इकाई अध्यक्ष व सोनम को सचिव की कमान।
6 अक्टूबर 2021
शिमला
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोटि इकाई की नव कार्यकारिणी 2021-22 की घोषणा की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे जिला शिमला विस्तारक अनिल और चुनाव अधिकारी शिमला महानगर मंत्री रितिक पालसरा मौजूद रहे । कार्यकारणी गठन में दीपक को इकाई अध्यक्ष और सोनम को इकाई सचिव निर्विरोध चुना गया। इसके साथ लोकेश, सविता, विवेक, विवेक वर्मा, दीपक को उपाध्यक्ष तथा ज्योति, भावना, हीना, अभिलाषा, विक्रम को सह सचिव और सोशल मीडिया प्रमुख शगुन एवं सह प्रमुख समृति को बनाया गया। वर्षा, नेहा हर्षिता ,प्रिया ,सोनाली, सपना को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।
मुख्य अतिथि अनिल शर्मा ने विद्यार्थी परिषद के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सन 1949 से नियमित रूप से राष्ट्र हित समाज हित और छात्र हित में कार्य करती आई है। छात्रों की आवाज़ को उठाने का निरंतर प्रयास किया है और छात्रों को उनके हितों से परिचित करवाया है।
शिमला महानगर मंत्री रितिक पालसरा ने कहा कि अभाविप अनेकों समाजिक कार्यों के माध्यम से समाज में अपनी पहचान बनाई है और सामाजिक सेवाओं में समाज को एक नई दिशा देने का कार्य करती आयी है। बात चाहे कोरोना मरीजों को घर तक निशुल्क भोजन सेवा पहुंचाने की हो या फिर लॉकडाउन के चलते शिमला के नजदीकी स्थानों में 13 बार रक्तदान शिविर आयोजित करने की, सर्दी में यह संस्था गरीबों और जरूरतमंदों को गर्म वस्त्र और कंबल निशुल्क दान करती है। विद्यार्थी परिषद हर एक परिस्थितियों से निपटने के लिए सदैव तत्पर है।
नव निर्वाचित इकाई अध्यक्ष दीपक ने बताया की कोटि महाविद्यालय को 2015 में खोला गया था, परंतु आज तक यहां पर भवन का निर्माण नही हुआ है, जिसके कारण महाविद्यालय में मूलभूत सुविधाओं की कमी चल रही है। उन्होंने बताया कि हम इन सभी मांगों को लेकर आने वाले समय में प्रशासन के समक्ष जाएंगे और इन मांगों को पूरा करने की मांग करेंगे। नव निर्वाचित इकाई सचिव ने दो टूक शब्दों में कहा कि अगर कोटि महाविद्यालय के भवन का निर्माण जल्द से जल्द शुरू नही किया गया तो एबीवीपी आम छात्रों एवं अभिवावकों के साथ मिलकर एक उग्र आंदोलन करेगी।