0
0
Read Time:1 Minute, 6 Second
IPL News : आज टेबल टापर CSK भिड़ेंगी SRH से, क्वालिफिकेशन की राह को और पुख्ता करने उतरेगी CSK
30 सितंबर 2021
वीवो आईपीएल : के दुसरे चरण में आज टेबल टापर सीएसके आज प्वाइंट टैबलस पर क्वालिफिकेशन की राह को और पुख्ता करने उतरेगी। आज का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चैन्नई सुपर किंग्स के बीच शारजाह के मैदान में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस साल खराब प्रदर्शन के चलते क्वालिफाई नहीं कर पाएगी। बचे हुए मैच में वे अन्य टीमों का समीकरण बिगाड़ सकती है। सनराइजर्स हैदराबाद अगले सीजन के लिए अपने बल्लेबाजों को तैयार करेगी। अगर आज चैन्नई सुपर किंग्स जीतती है तो वह क्वालिफाई हो जाएगी।