0
0
Read Time:1 Minute, 23 Second
वीवो आईपीएल : राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को दो रनों से हराया।
22 सितंबर 2021
वीवो आईपीएल : राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच शाम को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को दो रनों से मात देकर प्ले आम की रेस से बाहर किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 185 रनों का स्कोर खड़ा किया। ओपनर यशस्वी जयसवाल और ईवन लुइस ने राजस्थान को शानदार शुरुआत दी। मिडिल ओवर में महीपाल लोमरोर ने शानदार 17 गेंदो में 43 रन बनाए।
दुसरी इनिंग में पंजाब की ओर से केएल राहुल और मयंक ने शतकीय साझेदारी की। इसके बाद मिडिल ओवर में विकेट गिरते गये और अंत के ओवर में चार रन नहीं बना पाई पंजाब किंग्स। राजस्थान रॉयल्स के युवा तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार रन नहीं बनाने दिए और पंजाब को दो रनों से हरा दिया।