The news warrior
17 सितंबर 2023
बिलासपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर चेतना संस्था हिमाचल प्रदेश ने रक्तदान शिविर एवं जन शिक्षण संस्थान बिलासपुर ने प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया । जिसमें जन शिक्षण संस्थान व चेतना संस्था की संस्थापक डॉ. मल्लिका नड्डा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । वहीं विशेष अतिथि के रूप में शैलजा शर्मा ने शिरकत की ।
काफी संख्या में महिलाओं ने किया रक्तदान
रक्तदान शिविर के आयोजन से पहले लोगों को इसके उद्देश्य के बारे में अवगत करवाया । शिविर में सबसे पहले चेतना संस्थान की संस्थापिका डॉ. मल्लिका नड्डा ने रक्तदान किया । इसके साथ काफी संख्या में महिलाओं ने रक्त देकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की ।
400 विद्यार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र
इसके अतिरिक्त सत्र 2022-23 के लिए विभिन्न ट्रेडों के लिए जन शिक्षण संस्थान बिलासपुर के प्रमाण पत्र वितरित किए । इस दौरान मुख्यातिथि ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन की बधाई दी । विभिन्न ट्रेडों से उत्तीर्ण जे.एस.एस विद्यार्थियों को सम्मानित किया और जिलेभर में कौशल विकास प्रदान करने में जन शिक्षण संस्थान, बिलासपुर की असाधारण सेवाओं की सराहना की। विशेष अतिथि शैलजा शर्मा ने जेएसएस के पूर्व छात्रों को विभिन्न ट्रेडों के तहत प्रशिक्षण पूरा करने पर बधाई दी और भविष्य में उनके प्रयासों की सफलता की कामना की। विभिन्न ट्रेडों में उत्तीर्ण 440 विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि की उपस्थिति में प्रमाण पत्र वितरित किए गए ।
स्व-रोज़गार योजनाओं का लाभ उठाने का किया आग्रह
चेतना संस्था के प्रधान पुरुषोत्तम शर्मा ने पूर्व छात्रों से आगे आने और जिले भर में बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए स्व-रोज़गार योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया। बाद में उन्हें विभिन्न नौकरी भूमिकाओं और संभावित रोजगार विचारों के बारे में परामर्श दिया गया। जन शिक्षण संस्थान के निदेशक अरुण कुमार गौतम ने भी कुशल युवाओं के लिए संभावित प्लेसमेंट अवसरों की तलाश करने की इच्छा जताई और भविष्य में इस पहलू पर काम करने पर सहमति व्यक्त की।