प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका से वापसी दिल्ली एयरपोर्ट पर नड्डा ने किया स्वागत
भारत के प्रधान सेवक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे से भारत वापस लौटे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह 3 दिनों का दौरा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान रविवार को पालम एयरपोर्ट पर उतरा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वहां उपस्थित रहे। इसके साथ ही बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता और कई नेता एयरपोर्ट पहुंचे हुए थे प्रधानमंत्री के स्वागत में नाचते गाते और नारे लगाते कार्यकर्ता दिखाई दिए। विभिन्न राज्यों के लोगों द्वारा पारंपरिक परिधान और वाद्य यंत्रों के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष बीजेपी नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का यह द्वारा यह साबित करता है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दुनिया भारत को किस तरह देखती है। भारत के करोड़ों नागरिकों की तरफ से हम उनका स्वागत करते हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दोस्ती नहीं नहीं है उनका पुराना रिश्ता है और यह अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा भी बताया गया है।
यह भी पढ़े – प्रदेश के 28 सरकारी चिकित्सकों ने सरकार को दिखाया ठेंगा, तबादला लेकिन ज्वाइन नहीं
कोरोना दौर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला एशिया के बाहर का दौरा रहा। इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संयुक्त राष्ट्र महासभा को भी संबोधित किया गया। अमेरिका के कई बड़े नेताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात हुई। इसके साथ ही जापान और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमेरिका कंपनियों से भी मुलाकात की गई।