हिमाचल सीनियर टी-20 फाइनल मैच में आज लुहुनू में ऊना और कांगड़ा होंगी आमने-सामने
The News Warrior
28 सितंबर बिलासपुर
19 सितम्बर से शुरू हुई हिमाचल सीनियर T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का बिलासपुर के लुहुनू क्रिकेट ग्राउंड में आज फाइनल मुकाबला खेला जाएगा । इस टूर्नामेंट में हिमाचल के 12 जिलों की टीमों ने भाग लिया था । आज होने वाले फाइनल मुक़ाबले में ऊना और कांगड़ा की टीम ने टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल जगह बनाई है ।
सेमीफाइनल मुकाबले में ऊना की टीम ने हमीरपुर की टीम को 6 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई वही दूसरे सेमीफाइनल मैच में कांगड़ा की टीम ने मंडी की टीम को 50 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया ।बिलासपुर के लुहुनु क्रिकेट ग्राउंड ठीक 11:00 बजे सीनियर T-20 का यह मैच शुरू हो जाएगा ।
प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सुमित शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता के बाद हिमाचल टीम का चयन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता प्रदेश के चार स्थान ऊना, संतोषगढ़, नादौन और बिलासपुर पर 19 सितंबर से प्रारंभ हुई थी।चयनकर्ताओं ने बारीकी से इस पूरी टी-20 प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रखे हुए हैं। टूर्नामेंट के बाद हिमाचल की चयनित टी-20 सैयद मुश्ताक अली क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के किये 25 अक्टूबर से गुजरात के वडोदरा में खेलेगी।चयनित टीम का कैंप 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक लूहुनु क्रिकेट ग्राउंड में ही रखा गया है।