इस दिन होगा कांगड़ा जिला अंडर -19 क्रिकेट टीम का ट्रायल पढ़ें
THE NEWS WARRIOR
धर्मशाला
कांगड़ा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव अशीम अग्रवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कांगड़ा जिला अंडर -19 क्रिकेट टीम के लिए ट्रायल 14 फरवरी को धर्मशाला क्रिकेट ग्राउंड में होंगे .उन्होंने बताया की अंडर -19 क्रिकेट टीम की सिलेक्शन पांच सदस्यों की चयनकर्ता कमेटी करेगी .
यह होगी पांच चयन समिति -:
1 . युधिस्टर कटोच (मुख्य चयनकर्ता )
2 . विजय शर्मा
3. विरेंदर
4. राजेश्वर सिंह
5 .अनुपम शर्मा
यह रही इस ट्रायल से संबंधित जानकारी -:
1 .ट्रायल में वही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं जिनका जन्म 01 -09 -2001 के दिन या उसके बाद हुआ हो .
2 .ट्रायल में सिर्फ वही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं जो कांगड़ा जिला क्रिकेट एसोसिएशन में रजिस्टर होंगे .
3 .रजिस्ट्रेशन के लिए दो फोटो कॉपी , हिमाचली बोनाफाइड, जन्म प्रमाण पत्र लाना होगा .
4 . ट्रायल के लिए सफेद किट का होना आवश्यक होगा नही तो ट्रेल में भाग नहीं लेने दिया जाएगा
5.covid-19 टैस्ट की नेगटिव रिपोर्ट वालों को ही ट्रायल की अनुमति होगी
यह भी पढ़ें -:
इस दिन होगा हिमाचल स्टेट महिला सीनियर क्रिकेट टीम का ट्रायल पढ़ें पूरी खबर