Youth icon : चम्बा की जिला परिषद अध्यक्षा नीलम ने कराटे में जीता स्वर्ण पदक।
25 सितंबर 2021
शिमला : चम्बा की जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी ने कराटे में स्वर्ण पदक जीतकर पूरे जिला एवं प्रदेश का नाम रोशन किया है।पिछले महीने रिसो टेकी गोजू रयु कराटे एसोसिएशन द्वारा राज्य स्तरीय ई- काता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिला के 10 प्रतिभागियों ने विभिन्न वर्गो में भाग लिया, जिसमें से चार प्रतिभाओं ने 3 स्वर्ण तथा 1 ने रजत पदक जीता। जिला परिषद अध्यक्षा नीलम ने स्वर्ण पदक जीतकर युवाओं के लिए मिसाल कायम की है अपने व्यस्त समय में भी कराटे के लिए समय निकालकर इस प्रतियोगिता में भाग लिया तथा सफल भी हुई।प्रतियोगिता में उनके अलावा खजियार से सुनीता,अमित ने भी अपने अपने वर्ग में स्वर्ण पदक और सरोल से दानिश खान ने रजत पदक जीत कर चंबा का नाम रोशन किया।