बिलासपुर में 11 और 12 सितम्बर को इन जगहों पर रहेगी बिजली गुल पढ़ें पूरी खबर
The News Warrior
Bilaspur
10 September
बिलासपुर में अगले दो दिन 11 और 12 सितम्तबर को पेड़ों की कांट-छांट और लाइनों की मुरमत के लिए विधुत आपूर्ति बंद रहेगी सहायक अभियंता विद्युत उपमण्डल नम्बर-2 ई0 विनोद गुप्ता ने यह जानकारी दी है
गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 सितम्बर (शुक्रवार) को विद्युत
अनुभाग डियारा व रौडा के अंतर्गत एल.टी. लाईन के रख रखाव व पेडो की कांट
छाट के कारण काॅलेज चैक, लोअर दनोह, लोअर कोसरिया, निहाल तथा उसके साथ
लगते स्थानों पर प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधिक
रहेगी।
इसके साथ विनोद गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 सितम्बर (शनिवार) को
अनुभाग डियारा के अंतर्गत एल.टी. लाईन के रख रखाव व पेडो की कांट छाट के
कारण केहलुर कलोनी, मेन मार्किट, अप्पर मेन मार्किट तथा उसके साथ लगते
स्थानों पर प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक व हनुमान मंदिर, धोलरा,
डियारा, जंज घर, वालमिकी मोहल्ला में तथा उसके साथ लगते स्थानों पर
प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधिक रहेगी।
उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
यह भी पढ़ें -: बिलासपुर जिला में अब 15 मिनट में आएगी कोरोना रिपोर्ट रैपिड एंटीजन टैस्टिंग प्रणाली शुरू