इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज में आज से 50 प्रतिशत डाक्टर होंगे छुट्टी पर

0 0
Spread the love
Read Time:6 Minute, 29 Second

 

THE  NEWS WARRIOR
23 /12 /2022

शिमला: 

इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज (आइजीएमसी ) में आज से 50 प्रतिशत डाक्टर छुट्टी पर होंगे। इन दिनों आधे ही डाक्टर अस्पताल में अपनी सेवाएं देंगे। अस्पताल की अतिरिक्त जिम्मेदारी इन डाक्टरों पर होगी। इस दौरान अस्पताल के 23 विभागों के डाक्टर शीतकालीन अवकाश पर होंगे। डाक्टर 23 से 29 जनवरी तक छुट्टी में होंगे। अस्पताल में मरीज अपना चेकअप करवाने के लिए आ रहें है तो पहले डाक्टर की छुट्टी के बारे में पता कर लें। ताकि छुट्टी डाक्टरों की कमी के चलते उन्हें यहां पर भटकना पड़ा। आइजीएमसी में शिमला ही नहीं अन्य राज्य से भी लोग अपना इलाज करवाने के लिए आते है। अस्पताल में रोजाना तीन हजार से ज्यादा मरीज अपना इलाज करवाने के लिए आते है। सर्दियों में डाक्टरों को दो बार छुट्टी पर भेजा जाता है।

पहले चरण में 50 प्रतिशत को छुट्टी में भेजा जाता है

पहले चरण में 50 प्रतिशत ओर दूसरे चरण में बाकी को छुट्टी में भेजा जाता है। सर्दियों में अस्पताल में ओपीडी कम होती है। अस्पताल में नवंबर व दिसंबर में अधिक मरीज रुटीन चेकअप करवाने के लिए पहुंचते है। मरीजों को दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसके लिए अस्पताल में 50 प्रतिशत डाक्टर ओपीडी में सेवाएं देंगे। सबको उचित व्यवस्था करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। खााली नहीं रहेगी ओपीडी, दूसरे डॉक्टर संभालेगे जिम्माआईजीएमसी में डाक्टरों के छुट्टी पर जाने से ओपीडी खाली नहीं रहेगी। इनकी जगह जूनियर डॉक्टर मरीजों का ईलाज करेंगे। जब पहला बैच छुट्टी से वापिस आ जाएगा तब दूसरे बैच के डाक्टर छुट्टी परजाएंगे।

इस विभाग के डाक्टर होंगे छुट्टी पर

1. कार्डियोलॉजी विभाग
डा. पीसी नेगी, डा. संजीव, डा. रितेश कुमार, डा. संजीव कुमार,डा. दीपक मित्तल

2. एनेस्थीसिया विभाग
डा. यशवंत सिंह वर्मा

3. सीटीवीएस विभाग
डा. सुधीर मेहता, डा. सीमा पांवर, डा. सुरेन्द्र कुमार, डा. राजेश चोपड़ा

4. गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग
डा. बृज शर्मा,डा. राजेश शर्मा,डा. श्रुति शर्मा,डा. दिनेश कुमार

5. न्युरोलजी विभाग
डा. सुधीर शर्मा

6. न्यूरोसर्जरी विभाग
डा. गान चंद,डा. विनीत तंवर

7. प्लास्टिक सर्जरी विभाग
डा. भव्य ठाकुर,डा. राजेश कुमार,डा.पुष्पेंद्र सिंह नागपाल,डा. सुप्रिया सैनी

8. बाल चिकित्सा सर्जरी विभाग
डा. राज कुमार

9. यूरोलोजी विभाग
डा. ग्रीश कुमार शर्मा,डा. मनजीत कुमार,डा.दिग्विजय सिंह तंवर

10. रेडियो निदान विभाग
डा. संजय कुमार

11. बेहोशी विभाग
डा. हरी चरण, डा. राघव जसवाल,डा. सेजल भोटा

12. एनाटॉमी विभाग
डा. कविता नेगी,डा. कुणाल चावला,डा. नम्रता गुलेरी,डा.अंकुर गुप्ता,डा.भास्कर, टुटर

13. बेहोशी विभाग
डा.सुरिंदर सिंह,डॉ. मनोज पंवार,डॉ. रमेश कुमार,डॉ कार्तिक स्कार्फ,डॉ आरती शर्मा,डॉ. अरविंद सेठी,डॉ. अमित अग्रवाल,डॉ. सुभाष चंद,डॉ. विक्रम टक्कर,डॉ. अंकिता,डॉ अंबिका,डॉ अर्चना,डॉ. दिनेश कुमार,डॉ कनिका

14. बायोकेमिस्ट्री विभाग
डॉ. जगजीत सिंह चहल,सतीश औमता,
15. रक्त बैंक विभाग
डॉ. संदीप मल्होत्रा,डॉ. शिवानी सूद

16. सामुदायिक चिकित्सा विभाग
डॉ.अनीता,डॉ. बलराज सिंह,डॉ. तृप्ति चौहान,डॉ. विजय बरवाल,डॉ.अमित,डॉ. वीनल

17. त्वचा विज्ञान विभाग
डॉ. अजीत कुमार नेगी,डॉ. रजनी शर्मा,डॉ. मीना चौहान,डॉ. संध्या कुमारी,डॉ. प्रजुल मेहता

18. ईएनटी विभाग
डॉ. रमेश आजाद,डॉ. ईशान चौहान,डॉ. दिनेश कुमार,डॉ. यशपाल शर्मा

19. फोरेंसिक दवा विभाग
डॉ. ए.के. शर्मा,डॉ. ध्रुव गुप्ता,

20. अस्पताल प्रशासन विभाग
डॉ. राहुल राव

21. मैडिसन विभाग
डॉ. बी.एस. वर्मा,डॉ. संजय महाजन,डॉ लक्ष्मी नंद,डॉ। प्रेम मचान,डॉ. विवेक चौहान,डॉ. आर.सी. नेगी,डॉ. विमल , डॉ. संजय राठौर,

22. सूक्ष्मजैविकी विभाग
डॉ संतवाना वर्मा,विनीता शर्मा,डॉ. रजनीश सूद

23. नेत्र विज्ञान विभा
डॉ आर एल शर्मा,डॉ. विनोद शर्मा,डॉ.कल्पना शर्मा,डॉ. सीमा,

24. ओर्थोपेडिक्स विभाग
डॉ. डी. आर. चंदेल,डॉ. संदीप कश्यप,डॉ. सचिन ,डॉ. अनुराग शर्मा,डॉ. रवि कांत ठाकुर

25. पैथोलोजी विभाग
डॉ. सुदर्शन क शर्मा,डॉ। अनुमान गुलाटी,डॉसरिता असोत्रा

26. बच्चों की दवा करने की विद्या विभाग
डॉ.प्रवीण भारद्वाज,डॉ. सुरिंदर,

 

 

 

 

यह भी पढ़े:

शिमला: क्रिसमस व न्यू-ईयर पर सिक्योरिटी टाइट, ट्रैफिक प्लान तैयार

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिमाचल: खाई में गिरा पानी का टैंकर:ड्राइवर की मौत, कोहरे से फिसलने के कारण हुआ हादसा

Spread the love THE  NEWS WARRIOR 23 /12 /2022 दुर्घटना ढली के साथ लगते चुरट नाला में हुई शिमला हिमाचल के शिमला में देर रात को एक पानी का टैंकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई। हादसे का कारण टैंकर का सड़क से स्किड […]

You May Like