THE NEWS WARRIOR
30/04/2022
हिमाचल प्रदेश की कक्षा दसवीं व जमा दो की टर्म दो परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य चार मई से होगा शुरू
जून में परीक्षा परिणाम घोषित करने का लक्ष्य
मूल्यांकन के लिए तीन हजार 23 शिक्षकों की लगाई गई हैं ड्यूटी
धर्मशाला:-
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड:-
हिमाचल प्रदेश की कक्षा दसवीं व जमा दो की टर्म दो परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य चार मई से शुरू होगा और जून के मध्य तक परीक्षा परिणाम घोषित करने का लक्ष्य रखा गया है। मूल्यांकन कार्य के लिए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने रूपरेखा तैयार कर ली गई है।
तीन हजार 23 शिक्षकों की ड्यूटी
दोनों कक्षाओं की टर्म दो की उत्तर पुस्तिकाएं लाखों में हैं। इसके तहत चार मई से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू होगा। इस कार्य के लिए शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश भर में 56 उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन केंद्र बनाए हैं। इन केंद्रों में मूल्यांकन के लिए तीन हजार 23 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई है, जो अपने अपने विषय के हिसाब से उतर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करेंगे।
दो टर्म में परीक्षाएं
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में अब बोर्ड कक्षाओं में वार्षिक परीक्षा बंद कर दी हैं। परीक्षाएं दो टर्म में करवाई जा रही हैं। टर्म परीक्षाओं के लिए पाठयक्रम को दो भागों में बांटा गया है। इसमें किसी भी विषय के पाठयक्रम को 50 फीसद भाग पहले टर्म की परीक्षा में शामिल किया गया है। इसके अलावा अगला 50 फीसद भाग टर्म दो परीक्षाओं में रखा गया है। दोनों टर्म की परीक्षाओं के अंकों को मूल्यांकन एवं जोड़ करने के बाद विद्यार्थी का परिणाम बनाया जाएगा।
उतर पुस्तिका मूल्यांकन के लिए 15 दिनों का समय
स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया शिक्षकों को उतर पुस्तिका मूल्यांकन के लिए 15 दिनों का समय दिया है। इसके अलावा स्कूलों से आने वाले अवार्ड और दोनों टर्म के अंकों को मूल्यांकन के लिए बाद जून माह के मध्य के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा।
यह भी पढ़े………………………………….