0
0
Read Time:1 Minute, 8 Second
स्वारघाट : सड़क पर पलटा सेब से लदा ट्रक, चालक की मौत।
07 अक्टूबर 2021
स्वारघाट : नेशनल हाईवे चंडीगढ़-मनाली पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे। पिछले ३ दिनों से लगातार यहां पर एक के बाद एक हादसे हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार हादसा नेशनल हाईवे 205 चंडीगढ़ मनाली पर आज दोपहर के समय स्वारघाट से करीब 8 किलोमीटर दूर गरामौडा स्थान पर हुआ।
हादसे में सेबों से भरा एक टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हालांकि हादसे के बाद चालक को नजदीकी सीएचसी आनंदपुर साहिब ले जाया गया, लेकिन चालक ने यहां दम तोड़ दिया। अभी तक टेंपो चालक की पहचान नहीं हो पाई है। हादसे की सूचना मिलने के बाद स्वारघाट पुलिस भी मौके पर पहुंची और आगामी कार्यवाही में जुट गई है।