शिमला-चौपाल की बेटी रुबीना दिलैक बिग बॉस के फ़िनाले में, जितवाने के लिए करें यहाँ वोट
THE NEWS WARRIOR
SHIMLA 17 फ़रवरी
देवभूमि हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के उपमंडल चौपाल (शंठा) से सम्बन्ध रखने वाली अभिनेत्री और मॉडल
रुबीना दिलैक हिन्दी टीवी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है।
रुबीना दिलैक ने लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘शक्ति: अस्तित्व के अहसास की’ में सौम्या सिंह का किरदार निभाया था।
रुबीना दिलैक इन दिनों अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ बिग बॉस के 14 सीजन में नजर आ रही है I
इस शो में लोगों ने रुबीना दिलैक के किरदार को काफी पसंद किया है।
रुबीना दिलैक फिनाले में पहुँच चुकी है I जैसे-जैसे ‘बिग बॉस 14’ के फिनाले का वक्त नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे फैन्स की बेचैनी बढ़ती ही जा रही है।
सबने अपने अपने फैन्स से समर्थन मांगना शुरू कर दिया है लेकिन बिना किसी सपोर्ट के यह कुछ भी नहीं कर सकती है .
आप सभी की दुआओं से यह इस मुकाम पर पहुंची कि इन्होंने ना केवल चौपाल अपितु पूरे प्रदेश का नाम देशभर में चमकाया और आज भी आप सभी के स्नेह और आशीर्वाद की इस बेटी को आवश्यकता है I
आप सभी जानते हैं कि रुबीना दिलाइक इस समय बिगबॉस शो में एक ऐसे पड़ाव पर पहुंच चुकी है जहाँ पर आप सभी के समर्थन की जरुरत है
आप सभी निचे लिखित लिंक पर जाएं
हिमाचल की बेटी रुबीना दिलाइक की फोटो को क्लिक करके इसे सबमिट करें इन्हें अपना वोट ताकि यह ‘बिग बॉस 14’ के फिनाले को जीत पाएं .
Voting Lines are Open-:
https://t.co/hx7wTC8suB vote for Himachal’s Daughter Rubina Dilaaik
पहले भी आपके समर्थन से रुबीना दिलैक 2006 में मिस शिमला बनी ,
2008 में टीवी सीरियल की शुरुआत की छोटी बहू, सास बिना ससुराल, पुनर्विवाह- एक नई उम्मीद, देवों के देव महादेव,
शक्ति- अस्तित्व एक एहसान की जैसे टीवी सीरियलों में भी काम किया. टेलीविजन इंडस्ट्री में इन्हें बहुत से पुरस्कारों से नवाजा जा चूका है .
रुबीना दिलैक की उपलब्धियां
*रुबीना दिलैक को साल 2010 में ‘ज़ी रिश्ते अवार्ड्स’ में सीरियल ‘छोटी बहु’ के लिए ‘फेवरेट बेटी’ के पुरुस्कार से सम्मानित किया गया था।
*रुबीना दिलैक को साल 2011 में ‘ज़ी रिश्ते अवार्ड्स’ में सीरियल ‘छोटी बहु’ के लिए ‘फेवरेट जोड़ी’ के पुरुस्कार से सम्मानित किया गया था।
*साल 2015 में रुबीना दिलैक को ‘दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड्स’ में ‘आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन इन टेलीविज़न इंडस्ट्री’ के पुरुस्कार से सम्मानित किया गया था।
*साल 2016 में ‘इंडियन टेलीविज़न अकैडमी अवार्ड्स’ में ‘शक्ति – अस्तित्वा के एहसास की’ में निभाए गए किरदार के लिए रुबीना दिलैक को ‘बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा (जूरी)’ के पुरुस्कार से सम्मानित किया गया था।
*साल 2017 में रुबीना दिलैक को ‘गोल्डन पेटल अवार्ड्स’ में टीवी सीरियल ‘शक्ति – अस्तित्वा के एहसास की’ के लिए ‘बेस्ट पर्सनालिटी (फीमेल)’ के पुरुस्कार से सम्मानित किया गया था।
*साल 2017 में रुबीना दिलैक को ‘ज़ी गोल्ड अवार्ड्स’ में ‘मोस्ट फिट एक्ट्रेस’ के पुरुस्कार से सम्मानित किया गया था।
रुबीना दिलैक के टीवी शो
*छोटी बहू
*नचले वे विद सरोज खान
*छोटी बहू -2
*सास बिना ससुराल
*सपने सुहाने लड़कपन के
*पुनर्विवाह -: एक नई उम्मीद
*देवों के देव – महांदेव
*जेंनी और जूजू
*बॉक्स क्रिकेट लीग -1
*शक्ति-अस्तित्व के एहसास
यह भी पढ़ें -: फिल्म इन्डस्ट्री में सक्रिय माफिया तो राजनीति क्षेत्र भी नहीं माफिया से अछूता !