0
0
Read Time:1 Minute, 2 Second
बम पुल 29 सितम्बर से 10 अक्तूबर तक यातायात के रहेगा बंद
बम पुल
बिलासपुर 28 सितम्बर:- अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग घुमारवीं दीपक
कपिल ने जानकारी देते हुए बताया कि बम पुल का मुरम्मत का कार्य करने के
कारण यह पुल 29 सितम्बर से 10 अक्तूबर तक सभी प्रकार के वाहनों के
यातायात के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान
वैकल्पिक मार्ग के रूप में बम की तरफ बम-जाहू-दस्यु-कुलवाड़ी-परनाल एवं
बम-सलाओं-भपराल-कुठेरा मार्ग तथा परनाल की तरफ से
बनोहा-परनाल-कुलवाड़ी-दस्यु-जाहू
उन्होंने सर्वसाधार से सहयोग की अपील की है।