बिलासपुर पुलिस ने  424 ग्राम चरस के साथ 2,57,700 रूपये की भारी रकम की बरामद

The News Warrior
0 0
Spread the love
Read Time:5 Minute, 41 Second

THE NEWS WARRIOR
02 /05 /2022

बिलासपुर पुलिस ने  424 ग्राम चरस के साथ 2,57,700 रूपये की भारी रकम की बरामद

गस्त के दौरान मिली बिलासपुर पुलिस को कामयाबी 

शक के आधार पर ली गई ट्रक की तलाशी 

गुप्त सूचना के आधार पर डाली गई रेड 

बिलासपुर:-

बिलासपुर पुलिस ने चरस के दो मामलो में बड़ी कामयाबी हासिल की है यह कामयाबी बिलासपुर पुलिस को 1 मई सुबह 7 बजकर 35 मिनट पर गस्त के दौरान मिली।  इन दोनों मामलो में पुलिस ने 424 ग्राम व 2 लाख 57 हजार 7 सौ रुपए की नकदी बरामद की।

गस्त के दौरान मिली कामयाबी 

जानकारी के अनुसार 01  मई को पुलिस द्वारा सुबह  करीब 07बजकर 35 मिनट पर स उ नि विजय कुमार, प्रभारी विशेष अन्वेषणाधिकारी थाना बरमाणा पुलिस टीम के साथ नाकाबन्दी व यातायात चैकिंग के लिए मुकाम कैंचीमोड़ के पास मौजूद थे, तो उसी समय सलापड़ की तरफ से एक ट्रक न0 HP24A-7905 बरमाणा की तऱफ आया, जिसे यातायात चैकिंग के लिए रोका गया।

शक के आधार पर ली गई ट्रक की तलाशी 

ट्रक में ड्राईवर के साथ एक अन्य व्यक्ति सवार था। ट्रक चालक से गाड़ी के कागजात चैक करवाने के लिए मांगे, तो ट्रक चालक व साथ में बैठा व्यक्ति घबरा गए , पूछताछ दौरान  ट्रक चालक ने अपना नाम नरेश कुमार पुत्र  सुख राम गांव द्रोबड डा. धारटटोह त. सदर जिला बिलासपुर हि0प्र0, उम्र 20 साल व दुसरे व्यक्तिपर करवाई  अम्ल में लाई जा रही है। कमल देव उपरोक्त आरोपी के खिलाफ थाना बरमाणा में पहले भी एक मुकदमा  दर्ज है  कमल देव पुत्र कांशी राम गांव बठोह डा. सुई सुरहाड त0 सदर जिला बिलासपुर हि0प्र0 व उम्र 35 साल बताई। शक के आधार पर उपरोक्त ट्रक की तलाशी ली गई,

304 ग्राम चरस तथा 65000 रूपये नकदी हुई बरामद 

तलाशी के दौरान ट्रक के अन्दर से 304 ग्राम चरस तथा 65000/- रूपये नकदी बरामद हुई। उक्त दोनों व्यक्तियों के खिलाफ थाना बरमाणा में मुकदमा दर्ज है

गुप्त सूचना के आधार पर डाली गई रेड 

वही दूसरे मामले में  01 मई को पुलिस द्वारा सुबह करीब 01बजकर 50 मिनट पर  सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार, प्रभारी विशेष अन्वेषणाधिकारी थाना सदर, पुलिस टीम के साथ गश्त  के दौरानपुलिस को  गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रत्न चन्द S/O चन्दु राम गांव सुंगल डा0 विनौला त0 सदर जिला बिलासपुर अपने रिहायसी मकान के ऊपर बनी दुसरी मंजिल की शैटर वाली दुकान स्टोरनुमा में चरस रखकर चलते फिरते ग्राहको को बेच रहा है, रेड करने पर उसके पास से भारी मात्रा में चरस बरामद हो सकती है।

120 ग्राम चरस तथा 1,92,700 रुपये  हुए बरामद 

उक्त सूचना पर स्थानीय प्रधान को रेडिंग पार्टी में शामिल करके समय करीब 02बजकर 20 मिनट पर   रत्न चन्द उपरोक्त की दूकान में रेड की गई, तो रेड के दौरान उसकी दूकान के अन्दर 120 ग्राम चरस तथा करंसी नोट जो गिनती पर कुल 1,92,700 रुपये ब्रामद हुए।
उक्त व्यक्ति के खिलाफ थाना सदर में मुकदमा  दर्ज करके आगामी तफ्तीश अम्ल में लाई जा रही है।

पहले भी है मुकदमा दर्ज 

उपरोक्त रत्न चन्द के खिलाफ थाना सदर, बिलासपुर में पहले भी पांच मुकदमें दर्ज हैं, जिनमें तीन मुकदमें ND&PS Act,और  एक मुकदमा चोरी का तथा एक  मुकदमा लड़ाई झगड़े का दर्ज है। आरोपी को गिरफ्तार करके आज अदालत में पेश किया जा रहा है तथा मामला में गहनता से अन्वेषण किया जा रहा है।

नशा कारोबारियों पर पुलिस द्वारा कसा जा रहा है शिकंजा 

पुलिस द्वारा लगातार नशा के कारोबारियों पर नकेल कसते हुए पिछले एक सप्ताह में कुल 05 मुकदमें दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें दो मामलों में चिट्टा, एक में नशीली गोलियां, तथा दो मामलों में चरस व कुल 2,57,700 रूपये बरामद किये गए हैं और कुल 08 लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया जा चुका है।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े:-

हिमाचल: आग से जंगलों में करोड़ों की वन संपदा जलकर राख, एक माह के भीतर 550 आग की घटनाएं

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिमाचल : अंडर-19 नेशनल क्रिकेट कैंप के लिए तीन महिला खिलाड़ियों का हुआ चयन

Spread the love THE NEWS WARRIOR 03 /05 /2022 अंडर-19 नेशनल क्रिकेट कैंप के लिए तीन महिला खिलाड़ियों का हुआ चयन चयनित तीन महिला खिलाड़ियों में से नैन्सी शर्मा और साक्षी ठाकुर आलराउंडर हैं एचपीसीए के चेयरमैन सीओसी आरपी सिंह ने चयनित महिला खिलाड़ियों को दी बधाई  हिमाचल:- राष्ट्रीय क्रिकेट […]

You May Like