The news warrior
7 जून 2023
मंडी : मंडी जिला की सबसे ऊंची चोटी पर विराजमान शिकारी देवी मंदिर पहुंचना अब आसान हो गया । श्रद्धालुओं को अब मंदिर पहुँचने के लिए हजारों रुपए खर्च नहीं करने पड़ेंगे । एचआरटीसी सुंदर नगर डिपो ने आज से यानि बुधवार से माता शिकारी मंदिर के लिए बस सेवा शुरू कर दी है । भक्त अब आसानी से मंदिर तक पहुँच पाएंगे ।
यह भी पढ़ें : हिमाचल कैबिनेट में इन विभागों में पद भरने की मंजूरी, इन कर्मचारियों का बढ़ा वेतन
यह रहेगा बस का किराया व टाइमिंग
शुरू हुई बस सेवा में श्रद्धालु 214 रुपये किराया चुका कर मंदिर के प्रांगण तक पहुँच पाएंगे । सुंदरनगर डिपो से माता शिकारी के लिए चलने वाली यह पहली बस सेवा है । बस सुबह 5:35 मिनट पर सुंदरनगर बस स्टैन्ड से चलेगी और करीब 10:15 मिनट पर शिकारी देवी के प्रांगण में पहुंचेगी । तीन घंटे के ठहराव के बाद बस 1:15 मिनट पर शिकारी प्रांगण से हरिद्वार के लिए रवाना हो जाएगी ।
यह भी पढ़ें : हमीरपुर में फुटपाथ कार्य शुरू, अवैध कब्जों पर चला पीला पंजा
एक साल पहले हुआ था बस का ट्रायल
शिकारी देवी के लिए 4 जून 2022 को बस का सफल ट्रायल हुआ था । जिसके एक साल आज बस सेवा शुरू हो गई है । सुंदरनगर एचआरटीसी क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तम सिंह ने कहा कि सुंदरनगर से माता शिकारी के लिए एक तरफ का किराया 214 रुपए रहेगा । यह सेवा 7 जून से शुरू कर दी गई है । बस सेवा शुरू होने सिराज विधानसभा क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है ।