केंद्र सरकार ने बढाए बीएसएफ के अधिकार, कांग्रेस और अकाली दल कर रहे बवाल
केंद्र सरकार द्वारा आतंकवाद और सीमा पार से आने वाले अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए सीमा सुरक्षा बल (BSF) के अधिकारों को बढ़ा दिया गया है। बीएसएफ को बांग्लादेश और पाकिस्तान के साथ लगती भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय क्षेत्र के अंदर 50 किलोमीटर तक तलाशी अभियान चलाने का अधिकार मिल गया है। हालांकि इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों से अनुमति आवश्यक होगी।
वहीं अब केंद्र के इस फैसले पर पंजाब में सियासत शुरू हो गई है। आपको बता दें कि इससे पहले बीएसएफ के पास सिर्फ 15 किलोमीटर क्षेत्र में ही तलाशी का अधिकार था। इस मुद्दे पर पंजाब में शुरू हुई सियासत में पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने कहा है कि बीएसएफ को अंतरिक्ष क्षेत्र में जाकर पुलिस की तरह कार्यवाही करने के अधिकार देना संविधान के संघीय ढांचे के खिलाफ है। वहीं अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने इस मामले में पंजाब सरकार केंद्र सरकार की लगाया है। सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि इतना बड़ा फैसला लेने के लिए राज्य सरकार को भरोसे में लिए बगैर यह फैसला नहीं लिया गया होगा , पंजाब के मुख्यमंत्री और उनके साथी अभी इसलिए छोड़ कर रहे हैं क्योंकि उनकी मिलीभगत सबके सामने ना जाए।
वहीं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है उन्होंने कहा कि कश्मीर में हमारे जवान मारे जा रहे हैं और पाक समर्थित आतंकी पंजाब में भारी संख्या में नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी कर रहे हैं ऐसे में बीएसएफ की ताकत को बढ़ाना एक मजबूत कदम है केंद्रीय सुरक्षा बलों को राजनीति में नहीं किसी चाहिए।