0
0
Read Time:1 Minute, 29 Second
महंगाई को लेकर बिलासपुर में कांग्रेस ने निकाली रैली राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर – जिला कांग्रेस सेवा दल, इंटक, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एन एस यू आई द्वारा आज बिलासपुर में बढ़ती महंगाई को लेकर जन आक्रोश रैली निकाली गई। कांग्रेस कार्यालय इंदिरा भवन से कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता रैली निकलते हुए जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंचे। जहां पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा के नेतृत्व में उपायुक्त के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया।
इससे पूर्व उपायुक्त परिसर ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सेवा दल के महासचिव सन्दीप सांख्यान ने कहा कि आज महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है। जिस कारण आज हर एक चीज के दामों में बढ़ोतरी हो गई है। प्रदेश में बेरोजगारों का आंकड़ा 14 लाख के पार हो चुका है। बिलासपुर जिले में ही 1 लाख से ज्यादा बेरोजगार है।