The news warrior
2 मई 2023
सिरमौर : हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला आज सिरमौर जिला के दो दिवसीय दौरे पर हैं। राज्यपाल ने तीर्थ स्थली रेणुका जी पहुंचकर भगवान परशुराम व माता रेणुका के मंदिर में पूजा अर्चना की । इसके बाद पवित्र रेणुका जी झील की परिक्रमा भी की।
यह भी पढ़ें : कुल्लू : नवजात बच्ची को कूड़े के ढेर में फेंकने वाली युवती गिरफ्तार
अगले पाँच साल में पूरा होगा बांध का कार्य
इस दौरान राज्यपाल ने करीब 7 हजार करोड़ रुपए की लागत से बन रहे महत्वपूर्ण रेणुका जी बांध परियोजना का भी निरीक्षण किया। 7 हजार करोड़ इस परियोजना का खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिलान्यास भी कर चुके हैं। पत्रकारों के दौरान राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि हिमाचल देव भूमि है और यहां जगह-जगह देवी वास करते हैं। राज्यपाल ने कहा कि कहा कि 1960 में श्री रेणुका जी बांध को निर्माण को लेकर चर्चाए शुरू हुई थी लें आज तक रेणुका जी बांध का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है जबकि इसका निर्माण कार्य बहुत पहले पूरा हो जाना चाहिए था। उन्होंने उम्मीद जताई की अगले 5 साल में बाँध का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में अभी और सताएगा मौसम, 8 मई तक मौसम खराब बने रहने की संभावना
बाध निर्माण से अन्य राज्यों को मिलेगा लाभ
राज्यपाल ने कहा कि इस कार्य के लिए मौजूदा समय में 7 हजार करोड़ रुपए की लागत आंकी जा रही है वहीं आने वाले समय में यह बढ़ सकती है । उन्होंने कहा कि बांध निर्माण से हिमाचल के साथ साथ पड़ोसी राज्य उत्तराखंड, उतरप्रदेश, दिल्ली, राज्यस्थान को लाभ मिलेगा, जिसके पहले ही समझौते हो चुके हैं।