सरकाघाट : 26 बर्ष के युवक की तीन व्यक्तियों ने की पिटाई, युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम।
19 सितंबर 2021
सरकाघाट : भांबल क्षेत्र में बीती रात एक मर्डर का मामला सामने आया है। यहां 26 वर्षीय एक युवक की तीन व्यक्तियों ने पीटाई कर दी। युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार मृतक युवक की पहचान रवि (26) के रूप में हुई है जोकि रमेहड़ा गांव का रहने वाला था। इस मामले में पुलिस ने संजीव उर्फ संजू नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। यह व्यक्ति एचआरटीसी में चालक पद पर तैनात है।
आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ 302 धारा के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अन्य दो व्यक्ति फरार बताए जा रहे हैं। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सरकाघाट तिलक राज ने कहा कि मामले के संदर्भ में बारीकी से जांच की जाएगी एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और अन्य दो को भी अति शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।