The News Warrior
स्वारघाट, 10 अगस्त, 2023: बरसात का कहर रूकने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हो रही बरसात के चलते उप मंडल स्वारघाट से महज कुछ दूरी पर स्वारघाट-रामशहर संपर्क मार्ग पर सडक़ के साथ एक मकान में दरारें आ गई हैं। वहीं मकान के साथ लगती सडक़ भी नीचे की ओर धंसना शुरू हो गई है, जिससे मकान के गिरने का खतरा बन गया है। इस खतरे को देखते हुए मकान मालिक ने किसी अनहोनी से पूर्व ही मकान खाली करना शुरू कर दिया है।
साथ ही विभाग व प्रशासन व सरकार से मदद की गुहार लगाई है। इअमकान मालिक के भाई ने बताया कि यह मकान करीब 15 साल पहले बनाया था और इस मकान पर लाखों रुपए खर्च किए गए थे। लेकिन मकान मालिक को क्या पता था कि यह बरसात इस मकान के लिए मुसीबत बन जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मकान के साथ लगती सडक़ भी नीचे की ओर धंसना शुरू हो गई है। अगर लगातार इसी तरह बारिश होती रही तो इस मकान को भी खतरा हो सकता है। उन्होंने बताया कि सडक़ धंसने से स्वारघाट-रामशहर सडक़ मार्ग पूरी तरह बंद हो सकता है। उन्होंने विभाग और प्रशासन और सरकार से मुआवजा देकर हमारी मदद करने का आग्रह किया है।
इस बार बरसात से प्रदेश में हुआ भारी नुकसान
इस बार बरसात प्रदेश में राहत कम आफत ज्यादा लेकर आई है। कई लोग बेघर हो चुके हैं और करोड़ों का नुकसान हो चुका है। हालांकि सरकार भरपाई की कोशिश कर रही है।