राजकीय महाविद्यालय ऊना में जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन

0 0
Spread the love
Read Time:5 Minute, 45 Second

 

the news warrior

25 जनवरी 2023

 ऊना :  राजकीय महाविद्यालय ऊना में 13वां जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। इस अवसर निर्वाचन विभाग द्वारा मतदान के महत्व के विषय में अनेक कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। समारोह में भाषण प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता तथा लघु नाटिकाओं के माध्यम से मतदाता पहचान पत्र बनाने, मतदान के महत्व तथा निर्वाचन आयोग के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।

 

अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए

इस अवसर पर भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार का संदेश तथा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मैं भारत हूं नामक गीत भी सुनाया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लिए यह गर्व की बात है कि आजादी के पश्चात हुए पहले चुनावों में पहले मतदाता श्याम शरण नेगी का संबंध हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर से था तथा उन्होंने ताउम्र चुनावों के मतदान में बढ़ चढ़कर भाग लिया। श्याम शरण नेगी आज भी हम सब के लिए प्रेरणादायक हैं। उन्होंने कहा कि विवेक के साथ मताधिकार का प्रयोग करना स्वस्थ लोकतंत्र का आधार है। उन्होंने युवा पीढ़ी से आग्रह किया कि वे 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर जीवन भर मतदान में हिस्सा लेने का प्रण ले तथा अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

 

विधानसभा क्षेत्रों के बेहतरीन कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों को किया गया सम्मानित

समारोह में ऊना जिला की सभी विधानसभा क्षेत्रों के बेहतरीन कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों को सम्मानित किया गया। चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के किन्नू बूथ से बूथ लेवल अधिकारी व पंचायत सचिव मंजू, गग्रेट विधानसभा क्षेत्र के मुबारिकपुर – 3 बूथ से बूथ लेवल अधिकारी व पंचायत सचिव अनवर बीबी, हरोली विधानसभा क्षेत्र के टाहलीवाल – 2 बूथ से बूथ लेवल अधिकारी व जेबीटी शिक्षक बलदेव सिंह, ऊना विधानसभा क्षेत्र के टबा – 1 बूथ से बूथ लेवल अधिकारी आशा देवी तथा कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के धुंधला बूथ से बूथ लेवल अधिकारी व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अंजना कुमारी को बूथ लेवल अधिकारी के रूप में बेहतरीन कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।

 

यह विद्यालय  प्रतियोगिता में रहे उत्तम

समारोह के दौरान आयोजित भाषण प्रतियोगिता में डीएवी सेंटनरी पब्लिक स्कूल ऊना की छात्रा अंजलि अग्निहोत्री प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहडाला की रुपिंदर कौर द्वितीय, तथा राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऊना के छात्र दीपक तीसरे स्थान पर रहे। क्विज प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहडाला प्रथम, डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऊना द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देहलां तृतीय स्थान पर रहे। लघु नाटिका प्रतियोगिता में डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऊना प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देहलां द्वितीय तथा वशिष्ठ पब्लिक स्कूल बहडाला तृतीय स्थान पर रहे।

 

यह अधिकारी व अन्य लोग रहे  उपस्थित

इस अवसर पर सहायक आयुक्त तथा एसडीएम ऊना वरिंदर शर्मा, प्रेम आश्रम ऊना की प्रधानाचार्य सिस्टर संजना व सिस्टर राऊसमा, निर्वाचन विभाग के नायब तहसीलदार अजय कुमार, अधीक्षक अरुण लता व प्रोग्रामर अनंदा किरन के अलावा प्रोफेसर योगेश चंद्र, डॉक्टर किशोरी लाल शर्मा तथा लेक्चरर शेर सिंह सहित विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक गण तथा प्रतिभागी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गणतंत्र दिवस समारोह में कर्तव्य पथ पर माण्डव्य कला मंच की गरिमापूर्ण प्रस्तुति 

Spread the love   the news warrior  27 जनवरी 2023   दिल्ली के कर्तव्य पथ पर पहली बार आयोजित किये गए गणतंत्र दिवस समारोह 2023 में माण्डव्य कला मंच ने मंडी जनपद के प्रधान लोक नृत्य “लुड्डी” पर आधारित गौरवमयी सांस्कृतिक प्रस्तुति दी । मंचीय दल का प्रतिनिधित्व मांडव्य कला […]

You May Like