SIU बिलासपुर ने स्वारघाट में हरियाणा नम्बर इनोवा क्रेस्टा से
पकड़ी चरस की बड़ी खेप
THE NEWS WARRIOR
स्वारघाट 18 फरवरी
आज 18/02/2021 को सुबह तडके ही 3:05 बजे जिला बिलासपुर की SIU टीम के अन्वेषणाधिकारी अनिल शर्मा, की
अगुवाई में तीन सदस्यों की टीम ने नशा माफियों पर बड़ी कारवाई करते हुए स्वारघाट के पास #1किलो #24ग्राम चरस की
बड़ी खेप पकड़ी.
अन्वेषणाधिकारी अनिल शर्मा,राजेश ठाकुर, मनीष ठाकुर स्वारघाट में RTO बैरियर के पास नाकाबंदी पर थे तो इन्होने RTO
बैरियर नालियां के पास एक Inova Cresta कार नंबर HR54D-5121 को चैकिंग के लिए रोका उसमें बैठे तीन व्यक्तियों
सचिन कुमार ,मनोज कुमार ,सौरभ कुमार निवासी जिला अंबाला हरियाणा के SIU टीम को देखकर घबरा गए जब SIU की
टीम ने गाडी की तलाशी ली तो इनके कब्जे से 1 किलो 24ग्राम (1.02Kg)चरस/कैनाबिस बरामद की .
इन तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना स्वारघाट में ND&PS ACT की धाराओं 20,25,29 में मुकदमा दर्ज कर दिया है.मुकदमा
की प्रारंभिक तफ्तीश SIU के अन्वेषणाधिकारी अनिल शर्मा द्वारा अमल में लाई गई है .