हादसे में दोनों टांगे तुड़वा बैठा था गरीब बुजुर्ग
घुमारवीं कॉलेज के टीचिंग स्टाफ ने दान की व्हीलचेयर
THE NEWS WARRIOR
GHUMARWIN 18 फ़रवरी
घुमारवीं उपमंडल के गाँव टिकरी निवासी रतन सिंह की एक हादसे में दोनों टांगे टूट गई थी.
प्लास्टर चढ़ा होने के कारन उसको चलने फिरने में बहुत समस्या हो रही थी .
गरीब परिवार से संबंध रखने वाला रतन सिंह अपने लिए व्हीलचेयर खरीदने में असमर्थ था .
परन्तु जैसे ही इसके बारे में स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं के टीचिंग स्टाफ सदस्यों को इसकी जानकारी मिली.
उन्होंने मिलजुलकर पीड़ित को यह व्हीलचेयर प्रदान करने का निर्णय लिया।
महाविद्यालय घुमारवीं के टीचिंग स्टाफ सदस्यों ने अंशदान इकठठा किया और रतन सिंह को 16 फरवरी को व्हीलचेयर दान स्वरूप भेंट की।
कॉलेज के कार्यकारी प्रधानाचार्य टीआर सिंह, स्टाफ सेक्रेट्री राजेंद्र कुमार ने सभी स्टाफ के सदस्यों का धन्यवाद किया और आह्वान किया कि भविष्य में भी हम इसी प्रकार समाज सेवा में तत्पर रहेंगे।
इस कार्य को करने में प्रोफेसर प्यारेलाल जनेऊ का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा।