बिलासपुर , 1 फ़रवरी (हि.स.)।
थाना प्रभारी घुमारवीं रजनीश ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम ने नाका लगाया हुआ था जहाँ चेकिंग के दौरान विकास चौधरी उर्फ जाट पुत्र कुलदीप सिंह निवासी ग्राम सरगल (मुरथल) बरठीं तहसील झंडुता जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश 32 वर्ष को बाडी नालू के पास 0.76 ग्राम हेरोइन ले जाते समय पकड़ा गया ।
वहीँ दूसरे मामले में गस्त लगाते हुए पुलिस टीम को कोर्ट परिसर घुमारवीं के निकट क्यारी नाला के पास एक टैक्सी नं. HP01B 1280 जिसमें तीन लोग बैठे थे जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से कुल 20.83 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद हुई । रजनीश ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि कोर्ट परिसर से नितिन महाजन उर्फ भुरू पुत्र स्वर्गीय श्री. हरि कृष्ण निवासी पुराना बस स्टैंड घुमारवीं सुनील कुमार उर्फ सोनू पुत्र बिशन दास निवासी गाँव कुठेडा मंजीत चंदेल उर्फ सुक्खू पुत्र सुरेंद्र पाल निवासी ग्राम भदरोग को गिरफ्तार किया है । दोनों मामलों में पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम की एफआईआर संख्या 21/22 यू/एस और एफआईआर नं 22/22 21की धारा 21 के तहत तहत घुमारवीं थाना में दर्ज किया गया।