हरीपुरधार : स्वास्थ्य सेवाओं के लिए तरस रहे लोग, कई सालों से एक्स-रे मशीन पड़े पड़े फांक रही धूल, कोई नहीं लेता सुध, लोग परेशान।
06 अक्टूबर 2021
हरीपुरधार : जिला सिरमौर के उपतहसील हरिपुरधार की सीएचसी लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने में नाकाम हैं। इसे सरकार की नाकामी कहें या स्थानीय विधायक द्वारा कोई स्वास्थ्य सेवाओं की सुध न लेना कहें, क्योंकि इस केन्द्र में एक्स-रे मशीन काफी सालों से पड़ी है। शुरू में यहां पर एक्स-रे होता था परन्तु एक दो साल बाद न कोई एक्स-रे का डाक्टर यहां आया और न ही यहां पर एक्स-रे की लोगों को सुविधा मिली। मशीन पड़े पड़े यहां धूल फांक रही है। उपतहसील हरिपुरधार की दर्जनों पंचायतों के लोग यहां इलाज़ के लिए आते हैं परंतु उन्हें यहां सुविधाओं के नाम पर ठेंगा मिलता है। निजी लैब एक्स-रे मशीन पर उन्हें एक्स-रे करवा कर पैसे चुकाने पड़ते हैं।
सीएचसी में ऐसी मशीन का क्या फायदा जब वह चलने की स्तिथि में न हों। स्थानीय निवासी सुरेंद्र चौहान ने कहा कि यहां पर दर्जनों पंचायतों के लोग आते हैं परंतु स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर उन्हें कुछ नहीं मिलता है। एक्स-रे मशीन पड़े पड़े धूल खा रही है। इस संदर्भ में बीएम ओ संगडाह तथा सीएमो नाहन को अनेक बार अवगत करवाया गया परंतु किसी न कोई सुध नहीं ली। स्थानीय विधायक ने भी यहां की स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने का कोई प्रयास नहीं किया। ऐसे में लोग आज बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए तरस रहे हैं।