चिंतपूर्णी : नवरात्रि में मंदिर में दर्शन के लिए प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन।
06 अक्टूबर 2021
प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर शुरू हो रहे शारदीय नवरात्रों के लिए जिला ऊना के उपायुक्त व चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष राघव शर्मा ने श्रद्धालुओं के लिए गाइडलाइन जारी की है। उन्होंने कहा कि चिंतपूर्णी मंदिर में नवरात्रों के मेलों के लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। उन्होंने कहा कि चिंतपूर्णी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए तीन पर्ची काउंटर स्थापित किए गए हैं जहां पर पर्ची लेने के बाद ही वे मंदिर में दर्शन कर पाएंगे, मंदिर में बैठने की अनुमति नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को अपने साथ से कोविड-19 की रिपोर्ट या वैक्सीन के दो डोज के प्रमाण पत्र को साथ रखना होगा ।उन्होंने कहा कि इसके बॉर्डर पर चेक पोस्ट स्थापित कर दिए गए हैं ,जहां पर चेकिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा, श्रद्धालु भी कोविड-19 का पालन करते हुए प्रशासन को बेहतर रूप से मेले के आयोजन में सहयोग दे।