एक साथ संसार को छोड़ गए दंपति, एक साथ हुआ अंतिम संस्कार।
हमीरपुर : हमीरपुर नगर के साथ लगती अणुकलां पंचायत में दंपति बाबू राम मिन्हास और कमला देवी ने साथ जीने मरने की कसमें खाई थीं। जिनको इन्होंने पूरी तरह से निभाया है। इस बात की चर्चा उस समय चल रही थी, जब दंपति बाबू राम और उनकी पत्नी कमला का एक साथ अंतिम संस्कार हो रहा था। बताया जा रहा है कि बाबू राम मिन्हास एचआरटीसी से रिटायर हुए थे। 72 वर्षीय बाबू राम का टांडा में उपचार चल रहा था। वहीं इलाज के दौरान बुधवार को उनकी टांडा में मौत हो गई।
देर शाम को उनका नश्वर शरीर घर लाया गया। गौरतलब है कि वीरवार सुबह जब उनकी अर्थी शमशानघाट ले जाने की तैयारियां चल रही थी तो अचानक उनकी पत्नी 64 वर्षीय कमला की भी मौत हो गई। दोनों का अंतिम संस्कार वीरवार को एक साथ शमशानघाट घाट में कर दिया गया।
अणुकलां पंचायत के पूर्व प्रधान सुरेंद्र मिन्हास ने बताया कि उनकी चाचा व चाची का वीरवार को एक ही समय अंतिम संस्कार कर दिया गया। दंपति अपने पीछे दो बेटे और एक बेटी को रोता बिलखता छोड़ गए ।