हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा हाल ही में लिया गया हेलीकॉप्टर एक माह में ही खराब हो गया है। इस बात पर विपक्ष उन्हें घेरने लगा है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली दौरे पर है दिल्ली दौरे पर जाने से पहले यह सूचना सामने आई थी कि उनका हेलीकॉप्टर खराब हो गया है जिस कारण उन्होंने अन्य कंपनी के हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया है। अब मुख्यमंत्री का खराब हेलीकॉप्टर अन्नाडेल मैदान पर खड़ा किया गया है।
इस विषय पर कांग्रेस प्रदेश सरकार पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि सरकार उधारी पर चल रही है प्रदेश सरकार द्वारा उधार पर उधार लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महंगी लीज पर हेलीकॉप्टर लिया गया जबकि पुराना हेलीकॉप्टर अभी सही था। प्रदेश सरकार को नए हेलीकॉप्टर का शौक चढ़ा हुआ है।
यह भी पढ़े – अरमान लटके रह जाते हैं फंदे पे और ज़िन्दगी का स्टूल खिसक जाता है -तृप्ता भाटिया
राठौर ने कहा कि हाल ही में लिया गया हेलीकॉप्टर मात्र 1 महीने में ही खराब हो गया है। उन्होंने सरकार से पूछा कि ये हेलीकॉप्टर सेकंड हैंड तो नहीं है इस मामले की जांच होनी चाहिए। इतनी महंगी हेलीकॉप्टर पर प्रदेश की जनता का पैसा खर्च हो रहा है और जनता का यह हक है कि इस मामले की जांच होनी चाहिए।
लंगर विवाद पर भी कांग्रेस नेता कुलदीप राठौर ने कहा कि राई का पहाड़ बनाया जा रहा है। इस विषय पर राजनीति नहीं होनी चाहिए जनहित में कार्य कर रहे लंगर को शुरू करने की अनुमति दी जानी चाहिए। सरकार द्वारा इस मामले की न्यायिक जांच करवाने पर उन्होंने सवाल उठाया है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि न्यायिक जांच तो हेलीकॉप्टर की भी होनी चाहिए।