0
0
Read Time:1 Minute, 21 Second
The news warrior
27 सितंबर 2023
शिमला : हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों भारी बारिश, बाढ़ एवं भूस्खलन से आई आपदा से निपटने के लिए के लिए आपदा राहत कोष में लोग दान दे रहे हैं । इसी कड़ी में असम सरकार ने भी हिमाचल की मदद के लिए हाथ बढ़ाया और राहत कोष में 10 करोड़ रूपये की सहायता राशि दान दी । इस राशि का एक चेक बुधवार को असम के वन मंत्री चन्द्र मोहन पटोवारी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को भेंट किया।
सीएम सुक्खू ने लोगों से अंशदान का किया आग्रह
सीएम सुक्खू ने असम सरकार का इस सहायता राशि के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में प्रभावितों को मदद प्रदान करने में यह सहायता राशि कारगर साबित होगी। उन्होंने स्वयंसेवी संस्थाओं एवं आम जनता से इस कोष में अधिक से अधिक अंशदान का भी आग्रह किया है, ताकि प्रभावितों को यथासम्भव सहायता प्रदान की जा सके।