इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने पूरे विश्व को अहिंसा का संदेश दिया और अहिंसा के दम पर ही हमें अंग्रेजों की गुलामी से आजादी दिलवाई। आज पूरा विश्व उन्हीं के दिखाए मार्ग का अनुसरण कर रहा है। वहीं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने देश के प्रधानमंत्री रहे स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के देश निर्माण में दिए गए योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने ही जय जवान और जय किसान का नारा दिया था और उसी का परिणाम है कि आज देश अन्न उत्पादन के मामले में आत्मनिर्भर बना है।