अब 2 से 18 साल तक बच्चों को भी लगेगी कोरोना वैक्सीन, DGCI ने दी मंजूरी, जल्द जारी होगी गाइडलाइन।
12 अक्टूबर 2021
देश में अब बच्चों को भी वैक्सीन लगाने की मंजूरी दे दी गई है। जल्दी ही संबंधित गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी। केन्द्र ने 2 से 18 वर्ष तक के बच्चों को वैक्सीन की अनुमति दे दी है। ड्रग कंट्रोलर जनरल आफ इंडिया यानी DGCI ने मुताबिक वैक्सीन की दो डोज दी जाएगी। इसकी विस्तृत जानकारी जारी होना शेष है।
अभी देश में वयस्कों को वैक्सीन लगाई जा रही थी। कोवैकसीन कोविशिल्ड और स्पूतनिक वी ये वैक्सीन लगाई जा रही थी। इसके संबंध में विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी।
बड़ों की तरह बच्चों को भी लगेंगे दो टीके
बड़ों की तरह बच्चों के लिए भी कोवाक्सिन के दो टीके लगाए जाएंगे। अबतक हुए ट्रायल में कोवाक्सिन का बच्चों पर कोई बुरा असर नहीं हुआ है। क्लीनिकल ट्रायल में यह वैक्सीन 78 प्रतिशत तक असरदार साबित हुई थी। इसके बाद केंद्र की ओर से इस वैक्सीन को मंजूरी दी गई है।