NSA चीफ़ अजीत डोभाल की टीम में घुमारवीं का बेटा
THE NEWS WARRIOR
BILASPUR -09-02 -2021
देश की सुरक्षा के लिए काम करने वाले बोर्ड नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजरी ( NSA) में हिमाचल प्रदेश जिला बिलासपुर उपमंडल घुमारवीं के गाँव खसरी (मैहरी काथला) के हिमाचल विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार शर्मा को नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजरी बोर्ड में बतौर सदस्य शामिल किया गया है I
NSA चीफ़ अजीत डोभाल की अध्यक्षता में गठित यह बोर्ड देश की सुरक्षा के लिए काम करता है I जिसमे आंतरिक और बाहरी दुश्मनो से कैसे निपटा जाए उसके लिए देश की सुरक्षा से जुड़े विशेषज्ञ लोंगो को इसमें शामिल किया जाता है I
देवेन्द्र कुमार शर्मा हिमाचल विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष से पहले बीबीएमबी (BBMB ) के चेयरमैन भी रह चुकें और तकनिकी विशेषज्ञ के रूप में विश्व में इनका नाम प्रमुख लोंगो में आता है .