Latest news ! आभा कार्ड क्या है ? इसके क्या फायदे हैं ? कैसे बनाएं आभा कार्ड ?

The News Warrior
0 0
Spread the love
Read Time:7 Minute, 25 Second

The news warrior

30 सितंबर 2023

शिमला : लोगों के लिए सरकार द्वारा ढेरों स्कीमें शुरु की गई हैं लेकिन कुछ लोग उनका भरपूर फायदा नहीं उठा पाते । जिसके कई कारण हो सकते हैं जिसमें से एक कारण यह भी हो सकता है कि उन्हें उस स्कीम के बारे में पता तो है कि स्कीम शुरू हुई है लेकिन उसके फायदों के बारे में वह अनजान होते हैं । जिस वजह से वह इन योजनाओं का फायदा नहीं उठा पाते । ऐसी ही एक योजना है ABHA कार्ड या हेल्थ आईडी कार्ड । जिसके बारे में हाल ही के दिनों में बहुत सुनने को मिल रहा है । बहुत से लोगों को जानकारी नहीं है कि आखिर ये आभा कार्ड है क्या और इसके लाभ क्या हैं। आइए इसमें हम जानते हैं इसके बारे में ।

 

क्या है आभा कार्ड

सबसे पहले बता दें कि आभा (ABHA) की फुल फॉर्म आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट है। यह एक हेल्थ कार्ड है जो अस्पतालों में मरीजों की जानकारी सेव करके रखेगा। ABHA कार्ड पर 14 अंकों की अनूठी संख्या है जिसका उपयोग लोगों की पहचान करने, उन्हें प्रमाणित करने और उनके स्वास्थ्य रिकॉर्ड (केवल उनकी सहमति से) को कई स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के बीच थ्रेड करने के लिए किया जाता है।

 

ABHA कार्ड के फायदे

• आभा कार्ड बन जाने पर आपको डॉक्टर के पास अपनी बीमारी के पुराने कागज नहीं ले जाने पड़ेंगे। आभा कार्ड देखकर डॉक्टर बता पाएगा कि आपने कहां-कहां पर इलाज कराया है? आपको कौन सी पुरानी बीमारियां हैं? आपने क्या दवा खाई ?

• आभा कार्ड का फायदा ये भी है कि 10 साल भी आप देख पाएंगे कि आपने क्या-क्या दवाइयां खाईं ? इससे डॉक्टरों को आपका इलाज करने में मदद मिलेगी।

• यदि आप अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड को पीएचआर ऐप के माध्यम से डिजिटल रूप से एक्सेस करना चाहते हैं, तो आभा आईडी बनाना आवश्यक है। यह न केवल आपकी चिकित्सा जानकारी तक पहुंचने के लिए एक सुरक्षित और सुविधाजनक तरीका प्रदान करता है, बल्कि यह स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के बीच एक बेहतर संचार और समन्वय की सुविधा भी देता है।

• एक बार जब आप अपने चिकित्सा डेटा को साझा करने के लिए सहमति प्रदान करते हैं तो अंततः यह आपके स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल और देखरेख की ओर अग्रसर होता है। अब आप आभा कार्ड बेनिफिट्स इन हिन्दी में भी जान सकते हैं।

• डिजिटल स्टोरेज का एक प्रमुख लाभ यह है कि यह विभिन्न स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं में एक अद्वितीय और भरोसेमंद पहचान बनाता है, जिससे प्रदाताओं के लिए उनकी आभा आईडी के आधार पर किसी व्यक्ति की पहचान को सत्यापित करना आसान हो जाता है।

• इस कार्ड के माध्यम से आपकी सभी चिकित्सा जानकारी, जैसे परीक्षण के परिणाम, निदान, दवा के नुस्खे, आदि और यह सभी जानकारियां जल्दी और आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं।

• अस्पतालों, क्लीनिकों और डॉक्टरों के साथ सहजता से अपने मेडिकल रिकॉर्ड का आदान-प्रदान करने की क्षमता, जिससे आप नए स्थानों में चिकित्सा देखभाल प्राप्त कर सकते हैं।

• हेल्थ केयर प्रोफेशनल रजिस्ट्री (एचपीआर) तक पहुंच और इसमें भारत में सभी डॉक्टरों की एक व्यापक सूची भी शामिल है।

• स्वास्थ्य सुविधा रजिस्ट्री (एचएफआर) तक पहुंच, भारत में सभी सरकारी और वाणिज्यिक चिकित्सा सुविधाओं की एक निर्देशिका |

• आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी सहित आयुष उपचार केंद्रों पर आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी सहित आयुष उपचार केंद्रों पर वैधता।

• कोविड- 19 महामारी जैसी महामारियों के दौरान, डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड अत्यंत मूल्यवान है क्योंकि यह डॉक्टरों को किसी व्यक्ति के पिछले उपचारों और टीकाकरण की स्थिति को देखने की अनुमति देता है।

• आभा हेल्थ आईडी कार्ड से कोई भी व्यक्ति कहीं से भी कोविड-19 का उपचार प्राप्त कर सकता है।

 

इस तरह बनाएं आभा कार्ड

आभा कार्ड पंजीकरण विभिन्न तरीकों जैसे कि वेबसाइट, मोबाइल ऐप या चुनिंदा स्वास्थ्य सुविधाओं के माध्यम से आसानी से पूरा किया जा सकता है। वेबसाइट के माध्यम से आप घर बैठे मोबाइल पर अपना आभा कार्ड बनवा सकते हैं । पंजीकरण और डाउनलोड करने के लिए, नीचे दिए गए चरणों का पालन करें…..

• आभा कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की ऑफिशियल वेबसाइट (healthid.ndhm.gov.in) पर जाएं ।

• ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको ‘Create ABHA Number’ का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें

• क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपको कार्ड बनाने के लिए 2 ऑप्शन आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस दिखेंगे ।

• फिर दोनों में कोई भी ऑप्शन चुनने के बाद Next पर क्लिक करें । अब नए पेज पर आधार नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर टाइप करें ।

• इसके बाद I Agree के आगे टिक मार्क करें और भर दीजिए । फिर Next पर क्लिक करिए । अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा ।

• फिर ओटीपी दर्ज करने के बाद अपनी अहम जानकारियों एप्लीकेशन फॉर्म में भरिए ।

• इसके बाद आप My Account पर जाइए और वहां अपनी फोटो अपलोड करें । फिर सबमिट पर क्लिक करें ।

• अब आपका आभा कार्ड बन जाएगा। आप इसे डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।

इस तरह से आपका आभा कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा ।

 

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Latest news ! तीन मामलों में बिलासपुर पुलिस ने काबू किए चार नशा तस्कर

Spread the love The news warrior 30 सितंबर 2023 बिलासपुर : नशे के खिलाफ चले अभियान में बिलासपुर पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कुल्लू के हाथ सफलता लगी है । पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में 5.63 ग्राम चिट्टा और 380 ग्राम चरस के साथ चार लोगों को गिरफ्तार […]