Read Time:1 Minute, 28 Second
THE NEWS WARRIOR
16 /11 /2022
औट पुलिस ने लगाया था चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर नाका
हिमाचल प्रदेश में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर बस में सफर कर रहे एक युवक से मंडी पुलिस ने 318 ग्राम चरस बरामद की। मंडी जिले की औट पुलिस ने थलौट के पास नाका लगाया था। इस दौरान निजी बस में सफर कर युवक से चरस मिली।
NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी युवक की पहचान 22 वर्षीय विशाल कुमार निवासी घोड़ी धाबीरी जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। SP मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि युवक कुल्लू से मंडी जा रहा था।
बस में सवार यात्रियों की तलाशी के दौरान उसके चेहरे की रंगत उड़ गई। पुलिस माजरा भांप गई। युवक की तलाशी लेने पर चरस बरामद हुई। युवक को गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
यह भी पढ़े: