जम्मू के करनैल और श्री नैना देवी जी के पपू पहलवान की कुश्ती से हुआ नलवाड़ी छिंज का आगाज
कुश्ती प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तरीय व हिम कुमार की कुश्तियां रहेगीं आर्कषण का केन्द्र
THE NEWS WARRIOR
बिलासपुर 22 मार्च –
राज्य स्तरीय नलवाडी मेला 2021 दंगल प्रतियोगिता का शुभारम्भ सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने विधिवत पूजा अर्चना और पारंपरिक रस्मो के साथ आरम्भ किया। इस अवसर पर राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले के अध्यक्ष एवं उपायुक्त रोहित जम्वाल ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया।
राष्ट्र स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में जम्मू के करनैल और श्री नैना देवी जी के पपू पहलवान की कुश्ती से छिंज का आगाज किया गया तथा हिम कुमार कुश्ती प्रतियोगिता में शौर्य पठानिया, यशवंत, ललित, गौरव, मुकेश, शिवम, अजय, मनीष ने भाग लिया।
उपायुक्त रोहित जम्वाल ने बताया कि नलवाड़ी मेले के दौरान कुश्तियों तथा अन्य प्रतियोगिताओं में आने वाले प्रतिभागियों के कोविड-19 के टैस्ट किए जा रहे है तथा सरकारी के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों की अनुपालना भी सुनिश्चित बनाई जा रही है।
इस अवसर पर जिला परिषद की अध्यक्षा मुस्कान, मण्डलाध्यक्ष हंस राज ठाकुर, एसडीएम सदर रामेश्वर दास, उपायुक्त की धर्मपत्नी झुम्पा जम्वाल, दंगल आयोजन समिति के सचिव जगदीश व सदस्य खुशी राम, प्रेम लाल, श्याम ठाकुर, कुबेर ठाकुर, राम जी दास, गीता राम, प्रकाश ठाकुर उपस्थित रहे।