अभाविप झंडुत्ता इकाई की नव कार्यकारिणी गठित, हर्ष भानु अध्यक्ष तो अक्षय को सचिव की जिम्मेदारी
- विद्यार्थी परिषद झंडुत्ता इकाई की नव कार्यकारिणी का किया गठन।
- हर्ष भानु बने अभाविप झंडुत्ता इकाई अध्यक्ष व अक्षय बने इकाई सचिव।
बिलासपुर – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झुंडता इकाई की नव कार्यकारिणी 2021-22 की घोषणा की गई। जिसमें मुख्य रूप से जिला बिलासपुर के जिला संगठन मंत्री अमित कुमार जी मौजूद रहे । कार्यकारणी गठन में हर्ष जी को इकाई अध्यक्ष और अक्षय जी को इकाई सचिव निर्विरोध चुना गया। इसके साथ नेहा ,देवाश चंदेल,अंकिता आशुतोष को उपाध्यक्ष व अदिति, अंबिका, प्रीति ,रेणुका, सह सचिव और सोशल मीडिया प्रमुख शालिनी एवं सह प्रमुख राहुल को बनाया गया।
मुख्य रूप से उपस्थित अमित कुमार जी ने विद्यार्थी परिषद के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सन 1949 से नियमित रूप से राष्ट्र हित समाज हित और छात्र हित में कार्य करती आई है। छात्रों की आवाज़ को उठाने का निरंतर प्रयास किया है और छात्रों को उनके हितों से परिचित करवाया है। तथा और कहा कि अभाविप अनेकों समाजिक कार्यों के माध्यम से समाज में अपनी पहचान बनाई है और सामाजिक सेवाओं में समाज को एक नई दिशा देने का कार्य करती आयी है। तथा विद्यार्थी परिषद हर एक परिस्थितियों से निपटने के लिए सदैव तत्पर है।