डीजल की कीमतों में लगातार तीसरे दिन वृद्धि, आपके शहर में ये है भाव
शिमला – पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि से अब लोगों का बजट हिलने लगा है। कीमतों में वृद्धि का दौर लगातार जारी है। जिससे उपभोक्ताओं की जेब पर असर साफ दिख रहा है। आपको बता दें कि डीजल के दामों में लगातार तीसरे दिन वृद्धि हुई है मंगलवार को तेल विपणन कंपनियों द्वारा पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई है वही लंबे समय से पेट्रोल कीमतें फिर चल रही थी लेकिन आज दिन में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। आज पेट्रोल की कीमतों में 20 से 22 पैसे की बढ़ोतरी हुई है जबकि डीजल का भाव प्रति लीटर भी बढ़ा है।
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 100 का आंकड़ा पार कर चुका है यहां पेट्रोल की कीमत 101.39 पैसे प्रति लीटर है वही डीजल की कीमत 89. 57 पैसे प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल ₹107.47 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल 92.21 रुपए प्रति लीटर है। वहीं हिमाचल की बात करें तो हिमाचल की राजधानी शिमला में पेट्रोल 100 का आंकड़ा छूने ही वाला है। यहां पेट्रोल की कीमत 99.44 पैसे प्रति लीटर है। जबकि डीजल 89.35 पैसे प्रति लीटर है।
जिला | पेट्रोल | डीजल |
शिमला | 99.44 रुपये प्रति लीटर | 89.35 रुपये प्रति लीटर |
बिलासपुर | 97.76 रुपये प्रति लीटर | 87.91 रुपये प्रति लीटर |
चंबा | 98.74 रुपये प्रति लीटर | 88.74 रुपये प्रति लीटर |
मंडी | 98.37 रुपये प्रति लीटर | 88.39 रुपये प्रति लीटर |
सिरमौर | 98.80 रुपये प्रति लीटर | 88.87 रुपये प्रति लीटर |
हमीरपुर | 99.17 रुपये प्रति लीटर | 90.59 रुपये प्रति लीटर |
कांगड़ा | 97.91 रुपये प्रति लीटर | 88.05 रुपये प्रति लीटर |
किन्नौर | 100.91 रुपये प्रति लीटर | 90.62 रुपये प्रति लीटर |
कुल्लू | 99.25 रुपये प्रति लीटर | 89.21 रुपये प्रति लीटर |
लाहौल-स्पीति | 101.09 रुपये प्रति लीटर | 90.75 रुपये प्रति लीटर |
सोलन | 97.80 रुपये प्रति लीटर | 87.97 रुपये प्रति लीटर |
ऊना | 96.90 रुपये प्रति लीटर | 87.14 रुपये प्रति लीटर |