घुमारवीं : ₹3लाख के ब्रेसलेट को मालिक तक पहुंचा कर मॉल के सुरक्षा कर्मचारी ने पेश की ईमानदारी की मिसाल
घुमारवीं – जिला बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल में स्थित एक निजी कंपनी के मॉल में तैनात सुरक्षा कर्मचारी ने इमानदारी की मिसाल पेश की है। मामला कुछ यूं है कि घुमारवीं शहर में स्थित एक निजी कंपनी के मॉल के बाहर शॉपिंग करने पहुंचे एक व्यक्ति का सोने का ब्रेसलेट गिर गया जोकि मॉल में तैनात सुरक्षा कर्मचारी को नीचे गिरा मिला जिसके बाद ब्रेसलेट को उसके मालिक तक पहुंचाया गया।
ब्रेसलेट मालिक कमल महाजन ने बताया है कि सोमवार करीब 2:00 बजे वह मॉल में शॉपिंग के लिए गए थे जब सामान लेकर वापस घर पहुंचे तो उन्होंने देखा की कलाई में ब्रेसलेट नहीं है। जब कमल महाजन वापिस मॉल पहुंचे तो सुरक्षा कर्मचारी से पूछने पर कर्मचारी सतपाल शर्मा ने उन्हें बताया कि उन्हें एक ब्रेसलेट सड़क किनारे मिला है। ब्रेसलेट की पहचान बताने के बाद ब्रेसलेट को उसके मालिक को सौंप दिया गया है। कमल महाजन ने बताया कि इस ब्रेसलेट की कीमत ₹3 लाख है इसे लौटाने पर उन्होंने सुरक्षा कर्मचारी सतपाल शर्मा का धन्यवाद किया।