शिमला : निजी कंपनी में कार्यरत 42 वर्षीय व्यक्ति ने फंदा लगाकर की आत्महत्या।
शिमला, 28 सितंबर 2021
शिमला : जिला से आत्महत्या का एक मामला सामने आया है यहां कुमारसेन थाना अंतर्गत बीथल इलाके में एक निजी कम्पनी के सिविल मैनेजर ने बेड शीट का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान 42 वर्षीय मोहम्मद इरशाद के रूप में हुई है और वह उत्तराखंड के उधम सिंह नगर का मूल निवासी था।
दिसम्बर 2020 से वह बीथल में एक कंपनी में कार्यरत था। पुलिस सूत्रों के अनुसार मौत को गले लगाने वाला व्यक्ति शादीशुदा था और उसका किसी के साथ सम्पति विवाद चल रहा था। इस वजह से वह मानसिक परेशान था। जांच अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया गया है। उनका कहना है कि इस मामले में पुलिस ने फिलहाल सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।